बेसन चीला(Besan chilla recipe in Hindi)

Indu Tyagi
Indu Tyagi @tyagifoods07
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1प्याज़ बारीक़ कटी हुई
  3. 1टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  4. 2छोटी हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पॉउडर
  6. 1/4छोटा चम्मचहल्दी
  7. 1/4छोटा चम्मचअजवाइन
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारतेल
  10. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन मे नमक, मिर्ची, हल्दी पॉउडर, अजवाइन डालकर पानी से घोल बनाये|

  2. 2

    अब इसको 20 मिनट के लिए ढककर दे|

  3. 3

    अब घोल मे प्याज़, टमाटर, हरी मिर्ची डाल कर मिलाये. अब एक तवा गर्म करे उसपर थोड़ा तेल लगाए और बेसन के घोल को चमचे की सहायता से तवे पर फैलाये|

  4. 4

    चीले को दोनों तरफ से अच्छे से शेक ले. गरमा गरम चीला दही, अचार के साथ परोसे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Tyagi
Indu Tyagi @tyagifoods07
पर

Similar Recipes