कच्ची हल्दी की सब्जी (kachi haldi ki sabzi recipe in Hindi)

Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामकच्ची हल्दी
  2. 1/2 कपमटर उबले हुए
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचमिर्च
  5. 1 इंचअदरक
  6. 1/2 चम्मचधनिया
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 4,5 चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले कच्ची हल्दी को धो कर छील कर कस ले

  2. 2

    अब मटर को भी उबाल लेे

  3. 3

    अब एक कड़ाई गेस पर रखे उसमे ४,५ चम्मच देसी घी डाले क्यूकी ये सब्जी घी मेही अच्छी बनती है अब हींग जीरा डाले मसाले डाले अब एक आमला कसा हुआ भी डाल दे। ओर हल्दी डाले ओर जब वो भून जाए तो मटर डालदे।

  4. 4

    ओर अब डक कर पका लेेओर हरा धनिया डाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes