कच्ची हल्दी की सब्जी (Kachi Haldi ki sabji) recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#winter4
#marwadi
#ws
#cookpadindia
जोधपुर में सर्दियां शुरू होते ही बड़ी ही मजेदार तरीके की पार्टियां शुरू हो जाती हैं, नाम होता है " हल्दी पार्टी" इस मे सिर्फ हल्दी की सब्जी बनती हैं और उस को गरम गरम रोटी और पापड़ के साथ खाया जाता है। ये सब्जी बनती भी काफी शाही अंदाज में,इस मे हल्दी से डबल घी,और दही डाला जाता हैं, साथ मे खूब मटर,गोभी और काजू, किशमिश,मलाई और हल्दी से आधा लहसुन और अदरक डाल कर बनाया जाता हैं। इस को बनाने में करीब 1 घंटा लग जाता हैं, और तैयारी का टाइम हो अलग है ही आप लौंग जरुर ट्राय करे,ये बहुत पौष्टिक होती हैं, ये कई दिनों तक खराब नही होती हैं, एक बार बना कर रख दो और रोज़ एक स्पून खा लो।

कच्ची हल्दी की सब्जी (Kachi Haldi ki sabji) recipe in Hindi)

#winter4
#marwadi
#ws
#cookpadindia
जोधपुर में सर्दियां शुरू होते ही बड़ी ही मजेदार तरीके की पार्टियां शुरू हो जाती हैं, नाम होता है " हल्दी पार्टी" इस मे सिर्फ हल्दी की सब्जी बनती हैं और उस को गरम गरम रोटी और पापड़ के साथ खाया जाता है। ये सब्जी बनती भी काफी शाही अंदाज में,इस मे हल्दी से डबल घी,और दही डाला जाता हैं, साथ मे खूब मटर,गोभी और काजू, किशमिश,मलाई और हल्दी से आधा लहसुन और अदरक डाल कर बनाया जाता हैं। इस को बनाने में करीब 1 घंटा लग जाता हैं, और तैयारी का टाइम हो अलग है ही आप लौंग जरुर ट्राय करे,ये बहुत पौष्टिक होती हैं, ये कई दिनों तक खराब नही होती हैं, एक बार बना कर रख दो और रोज़ एक स्पून खा लो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5-6 लोगो के लिय
  1. 250 ग्रामकच्ची हल्दी
  2. 100 ग्रामलहसुन
  3. 50 ग्रामअदरक
  4. 2प्याज़
  5. 2ताजी लालमिर्ची
  6. 1हरी मिर्च
  7. 150 ग्रामफूल गोभी
  8. 150 ग्राममटर
  9. 2टमाटर
  10. 500 ग्रामदही
  11. 150 ग्राममलाई
  12. 500 ग्रामघी
  13. 100 ग्रामकाजू
  14. 50 ग्रामकिशमिश
  15. 4 चम्मचलालमिर्ची पाउडर
  16. स्वादनुसार नमक
  17. 2 चम्मचपिसा धनिया पाउडर
  18. आवश्यकतानुसार थोड़ा हरा धनिया
  19. आवश्यकतानुसार थोड़े हरे प्याज़

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    हल्दी को साफ कर बारीक बारीक काट ले।

  2. 2

    प्याज़,लालमिर्ची, हरी मिर्च, फूल गोभी को चॉपर में बारीक कर ले।

  3. 3

    काजू और किशमिश को पानी मे भिगो दें।

  4. 4

    लहसुन,अदरक और टमाटर को मिक्सी में पीस ले।

  5. 5

    एक बड़े पैन में घी गरम करे,इस मे हल्दी डालकर कर भूनते रहे जब तक कि सारा पानी सूख नही जाए।

  6. 6

    अब इस मे प्याज़,लालमिर्ची और हरी मिर्च डालकर भून लें।

  7. 7

    अब इस मे गोभी और मटर डाल कर और भून लें।

  8. 8

    इस मे पिसा हुआ लहसुन और टमाटर का पेस्ट ऐड करे।

  9. 9

    सभी सूखे मसाले डाले, दही ऐड करे और ढक कर पका लें।

  10. 10

    जब मसाला पकने लगे तो इस मे मलाई डाल दे,और बराबर हिलाते रहे।

  11. 11

    जब पूरा घी ऊपर आ जाये मतलब सब्जी रेडी है,काजू और किशमिश डाले, हरा धनिया और हरे प्याज़ भी डाल दे।

  12. 12

    अब खूब सारे पापड़ शेक ले,और रोटी बना ले। गरम रोटी पे गरम सब्जी रखे और पापड़ के साथ खा कर आनंद ले। इस को खाते ही बॉडी से सर्दी भाग जाती हैं।

  13. 13
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes