केले की मखमली कोफ्ता करी(kele ki makhmali kofta curry recipe in Hindi)

Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
Kolkata

केले की मखमली कोफ्ता करी(kele ki makhmali kofta curry recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50-60मिनट
3-4 लोग
  1. कोफ्ते के लिए सामग्री
  2. 4कच्चा केला
  3. 2आलू
  4. 1 चम्मचभुना बेसन
  5. 2ब्रेड के स्लाइस
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. 1प्याज बारीक कटा
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. ग्रेवी के लिए सामग्री
  11. 1- बड़ा प्याज
  12. 8-10लहसुन की कलियां
  13. 1/2 इंचअदरक
  14. 2-3टमाटर
  15. 2-3सूखी लाल मिर्च
  16. 2तेजपत्ता
  17. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  18. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. नमक स्वाद अनुसार
  21. 2 बड़े चम्मचमलाई
  22. 1/2 चम्मचचीनी
  23. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  24. 11/2-2 चम्मचएवरेस्ट मीट मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

50-60मिनट
  1. 1

    कच्चे केले और आलू को धोकर कुकर में उबालने रखें ।3-4 सीटी हो जाए तो गैस बंद करें।

  2. 2

    उबले हुए केले और आलू को छील लें।

  3. 3

    मसाला कर भुना बेसन मिलाएं, ब्रेड को तोड़कर डालें, बारीक कटा प्याज, लाल मिर्च, जीरा पाउडर और नमक डाल कर अच्छे से मिलाएं।

  4. 4

    हाथों में तेल लगाकर चित्र अनुसार या मनचाहे आकार में कोफ्ते बना ले।

  5. 5

    सभी कोफ्तों को गर्म तेल में सुनहरा तल लें।

  6. 6

    बचे हुए तेल को ही ग्रेवी बनाने के लिए प्रयोग कर लें। लगभग 3 बड़े चम्मच तेल रहना चाहिए। गरम तेल में तेजपत्ता,प्याज के मोटे टुकड़े, लहसुन, अदरक,सूखी लाल मिर्च और खड़ा धनिया डालकर चार -पांच मिनट भूनें। टमाटर काटकर डालें साथ ही एवरेस्ट मीट मसाला पाउडर डेढ़ से दो चम्मच डालें। नमक डालें। लगातार चलाते हुए5-6 मिनट मध्यम आंच पर अच्छे से भून लें । मलाई डालकर मिलाएं और गैस बंद करें। ठंडा होने पर ग्राइंडर में एकदम बारीक पीस लें।

  7. 7

    उसी कढ़ाई में एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर और चीनी डालें और भून कर पीसे हुए मसाले को डाल दें। लगातार चलाते रहे दो कप पानी डालें।

  8. 8

    उबाल आने पर कसूरी मेथी को हाथों से मसलकर डालें। कोफ्ते की मखमली ग्रेवी तैयार है।

  9. 9

    जब खाना हो तो कोफ्तों को इस मखमली ग्रेवी में डालें।

  10. 10

    बहुत ही स्वादिष्ट कोफ्ता करी तैयार है, इसे रोटी, नान, परांठे या चावल के साथ सर्व करें।

  11. 11

    बहुत ही स्वादिष्ट और झटपट बन जाने वाली इस मखमली ग्रेवी में बनी कोफ्ता की रेसिपी आप एक बार जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
पर
Kolkata

Similar Recipes