लौकी कोफ्ता करी (Lauki kofta curry recipe in Hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)

#मील2
#पोस्ट1
मेनकोर्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30मिनट।
3-4 सर्विंग
  1. कोफ्ते बनाने के लिए--
  2. 500 ग्राम लौकी
  3. 1/4 कप बेसन
  4. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  8. आवश्यकतानुसारकुछ हरा धनिया पत्ती (कटा हुआ)
  9. आवश्यकतानुसारतेल कोफ्ते तलने के लिए
  10. प्याज़ टमाटर का पेस्ट बनाने के लिए--
  11. 1बड़ा प्याज़ (कटा हुआ)
  12. 2 चम्मच तेल
  13. 2टमाटर (कटे हुए)
  14. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  15. 5-6लहसुन की कलियां
  16. 1हरी मिर्च
  17. 8-10काजू
  18. ग्रेवी बनाने के लिए अन्य सामग्री --
  19. 2 चम्मच तेल
  20. 1/2 चम्मच जीरा
  21. 1तेज पत्ता
  22. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  23. 1 छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  24. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  25. 1/4 छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  26. 1 छोटा चम्मचनमक
  27. 2 छोटी चम्मच मलाई / दही
  28. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला
  29. 1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  30. आवश्यकतानुसारकुछ हरा धनिया पत्ती कटी हुई

कुकिंग निर्देश

25-30मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले लौकी के कोफ्ते बनाने के लिए- लौकी को छीलकर एक बाउल में घिस लें, घिसी हुई लौकी में नमक मिलाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें, 5 मिनट बाद उसका पानी निचोड़ लें । (बचे हुए पानी को बाद में ग्रेवी के लिए उपयोग में ला सकते हैं।) अब अब इसमें तेल को छोड़कर कोफ्ते बनाने की सभी सामग्री (ऊपर लिखी हुई)को डालकर मिक्स करें।अब लौकी के मिश्रण से अपनी पसंद के अनुसार किसी भी आकार के कोफ्ते बनाकर तैयार कर लें।

  2. 2

    इसी बीच कढ़ाई में तेल गरम करें और सभी कोफ़्तों को सुनहरा होने तक मध्यम आंच पर तल कर अलग रख लें।

  3. 3

    अब प्याज़ टमाटर का पेस्ट बनाने के लिए - एक पैन में 2 छोटे चम्मच तेल डालकर गरम करें, कटा हुआ प्याज़ डालकर हल्का रंग बदलने तक पका लें, अब हरी मिर्च,टमाटर,काजू, अदरक और लहसुन डालकर 1 से 2 मिनट तक चलाते हुए,टमाटर नरम होने तक पका लें।आंच बंद कर दे और ठंडा होने के बाद ब्लेंडर जार में पेस्ट बना लें।

  4. 4

    अब ग्रेवी बनाने के लिए - एक पैन में तेल गर्म करके जीरा और तेज पत्ता डालें, जीरा चटकने के बाद हल्दी पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें, तैयार किया हुआ टमाटर और प्याज़ का पेस्ट डालें,1 मिनट मध्यम आंच पर पकाने के बाद धनिया पाउडर,जीरा पाउडर और नमक डालें, ग्रेवी को तेल ऊपर आने तक पकने दें।अब मलाई डालें और लगातार चलाते हुए 1 मिनट और पका लें,अब कसूरी मेथी और गरम मसाला पाउडर डालकर मिक्स करें। आवश्यकता अनुसार पानी डालें और 4-5 मिनट तक तेल ऊपर आने तक ढककर पका ले, पत्ती डालकर मिक्स करें।ग्रेवी तैयार है।

  5. 5

    सर्विंग के लिए सर्विंग बाउल में तैयार कोफ्ते डालें,उसके ऊपर तैयार ग्रेवी डालें,हरा धनिया और क्रीम से गार्निश करें और गर्म गर्म रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

कमैंट्स

Similar Recipes