लहसुन वाली हरी मूंग दाल (Lahsun wali hari moong dal recipe in hindi)

Bhawana Bhagwani
Bhawana Bhagwani @cook_26858206
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 लोग
  1. 1 छोटी कटोरीहरी मूंग दाल
  2. 10-12लहसुन कलियाँ
  3. 3टमाटर बड़े
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/4 चम्मचहींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचगर्म मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को साफ करके आधा घंटा पानी मे भिगो देंगे। फिर दाल को कुकर मे 2 सिटी लगवाये ।

  2. 2

    फिर 1 कढाई मे तेल गर्म करके उसमे लहसुन काटकर डालेंगे। जब लहसुन पिंक हो जाए तब उसमे टमाटर ओर हरी मिर्च डालकर पकाएंगे ।

  3. 3

    ओर फिर सारे मसाले डालकर अच्छी तरह से भून लेंगे ।

  4. 4

    फिर उसमे उबली हुई दाल डालकर अच्छी तरह से भून लेंगे। ओर थोड़ा पानी डालकर दाल को अच्छी तरह पका लेंगे ।

  5. 5

    तैयार हे आपकी गर्मा गर्म लहसुन की हरी मूंग की दाल 😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhawana Bhagwani
Bhawana Bhagwani @cook_26858206
पर

कमैंट्स

Similar Recipes