वेजी मसाला मैगी (veggie masala maggi recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#MaggiMagicInMinutes #Collab.
वेजी मैगी खाने में बहुत टेस्टि लगतीं हैं. ये बच्चे, बड़े सभी को पसंद आती है. ईस मैगी में बहुत सारी सब्जीयां होती हैं जिससे कि यें और भी हेल्दी हो जाती हैं. आप इसमें अपने पसंद की बहुत सारी सब्जीयां डाल कर बना सकते हैं और अपने बच्चों को खिला सकते हैं.

वेजी मसाला मैगी (veggie masala maggi recipe in Hindi)

#MaggiMagicInMinutes #Collab.
वेजी मैगी खाने में बहुत टेस्टि लगतीं हैं. ये बच्चे, बड़े सभी को पसंद आती है. ईस मैगी में बहुत सारी सब्जीयां होती हैं जिससे कि यें और भी हेल्दी हो जाती हैं. आप इसमें अपने पसंद की बहुत सारी सब्जीयां डाल कर बना सकते हैं और अपने बच्चों को खिला सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2 पैकेट मैगी का छोटा
  2. सवादानूसारनमक
  3. 1गाजर कटा हुआ
  4. 1टमाटर कटा हुआ
  5. 50 ग्राम हरा मटर
  6. 1/2 चम्मचहल्दीपाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1हरी मिर्च
  9. आवश्यकतानुसारतेल
  10. 1प्याज़ कटी हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम पानी र्गम कर लेंगे और उसमें मैगी को डाल कर उबाल लेंगे.और एक बरतन में निकाल कर ठंडे पानी से धो लेंगे.

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर र्गम कर लेंगे और उसमें मिर्च, प्याज़ और सब्जीयां डाल कर भून लेंगे.

  3. 3

    अब उसमें सारे मसाले डाल कर सब्जीयों के साथ अच्छे से भून लेंगे.

  4. 4

    जब मसाले भून जाएं तो उसमें मैगी डाल कर भून लेंगे.और मैगी का जो टेस्ट मेकर मसाला होता है न वह भी डाल देंगे. फिर गैस बंद कर लेंगे.

  5. 5

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टी, हेल्दी वेजी मसाला मैगी. जो खाने में बहुत टेस्टि लगतीं हैं. बच्चे इसे खा कर बहुत खुश होते हैं.

  6. 6

    ईसे र्गम, र्गम ही र्सव करें. तो आप भी बनाएं और खाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes