मैगी चीज़ी ब्रेड रोल(Maggi cheesy bread roll recipe in Hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971

#MaggiMagicinMinutes
#collab
बच्चें हो या बड़े उन सब को जब भी भूख लगती हैं उन्हें सबसे पहले मैगी ही याद आती हैं क्योंकि मैगी सबसे जल्दी बन जाती हैं और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं. अगर आप चाहे तो मैगी के रोल बना कर भी खा सकते हैं.

मैगी चीज़ी ब्रेड रोल(Maggi cheesy bread roll recipe in Hindi)

#MaggiMagicinMinutes
#collab
बच्चें हो या बड़े उन सब को जब भी भूख लगती हैं उन्हें सबसे पहले मैगी ही याद आती हैं क्योंकि मैगी सबसे जल्दी बन जाती हैं और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं. अगर आप चाहे तो मैगी के रोल बना कर भी खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6सर्विंग
  1. 1पैकेट मैगी नूडल्स
  2. 1पैकेट मैगी मैजिक मसाला
  3. 12ब्रेड पीस
  4. 1गाजर
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1/2 कटोरीमटर
  7. आवश्यकतानुसार चीज़
  8. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लैक्स
  9. 2 चम्मचमैदा
  10. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मटर छील लें गाजर और शिमला मिर्च को काट लें. अब गैस पर कड़ाही रख कर तेल डाल दें. अब मटर गाजर शिमला मिर्च को डाल दें.जब थोड़ा गल जायें तब एक कप पानी डाल दो|

  2. 2

    अब मैगी मसाला, मैगी मैजिक मसाला चिली फ्लेक्स डाल दें. पानी में उबाल आने पर मैगी डाल दें. मैगी का जितना छोटा पैकेट आता हैं उतनी ही डालना हैं. अब मैगी को गाढ़ा होने तक पका लें. मैदा में पानी डाल कर गाढ़ा धोल बना लें. ब्रेड के किनारे काट लें|

  3. 3

    अब बेलन से ब्रेड को बेल लें. फिर इस पर मैगी डाल दें फिर चीज़ डाल दें इस को रोल कर के मैदे के घोल से चिपका दें इस तरह सारे रोल तैयार कर लें|

  4. 4

    अब रोल को थोड़ा सा तेल लगा कर ग्रिल कर लें.आप इसे तेल में डीप फ्राई भी कर सकते हैं|

  5. 5

    मैगी चीज़ी रोल तैयार हैं इसे कोल्डड्रिंक्स के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

Similar Recipes