आलू मसाला नगैट्स (Aloo masala nuggets recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5बायंल आलू
  2. 4गाजर
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 1 कटोरीपत्ता गोभी
  5. 1 कटोरीमटर
  6. 1"अदरक
  7. 2हरी मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च
  10. 1पैकेट मैगी मैजिक मसाला
  11. 2 चम्मचमैदा
  12. 1/2 कटोरीब्रेड क्रम्बस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बायल आलू को छील के घियाकस से घीस ले सारी सब्जियां महीन महीन काट ले अदरक घिस के व हरी मिर्च काट के भी मिक्स करें उसमे थोड़ा अरारोट मिलाएं अब इसमें अच्छे से मिक्स कर ले फिर इसमें मैगी मैजिक मसाला नमक व काली मिर्च मिलाए

  2. 2

    इसको आटे की तरह मल ले और अगर थोडा ढीला है तोउसमे ब्रेड क्रम्बस मिला ले फिर इसकी एक लोई तोड़ ले फिर इसका लम्बा लम्बा रोल बना ले

  3. 3

    इसको चाकू से एक बराबर कट कर ले उसके बाद उसकी कोई गोल या चोकोर मनपसंद शेप दे और उसके बाद 4 चम्मच मैदा एक बाउल मे ले और फिर उसमे नमक काली मिर्च मिलाकर पानी डालकर एक पतला घोल बनाए।

  4. 4

    अब उस पीस को उठा कर घोल मे डिप करे फिर निकाल कर ब्रेड क्रम्बस लगाकर उसको फ्राई कर ले और टोमाटोसाँस तथा हरी चटनी के साथ र्सव करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes