चाय का मसाला (chai ka masala recipe in hindi)

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.

चाय अधिकतर देशों में बड़े चाव के साथ पी जानेवाला एक स्वादिष्ट पेय है । भारत में खासकर चाय बनाते समय चाय का मसाला डाला जाता है , जब खुद के हाथों से चाय का मसाला बनाया हो तो चाय का आनंद भी कुछ अधिक बढ़ जाता है ।
#Immunity
#ebook2021

चाय का मसाला (chai ka masala recipe in hindi)

चाय अधिकतर देशों में बड़े चाव के साथ पी जानेवाला एक स्वादिष्ट पेय है । भारत में खासकर चाय बनाते समय चाय का मसाला डाला जाता है , जब खुद के हाथों से चाय का मसाला बनाया हो तो चाय का आनंद भी कुछ अधिक बढ़ जाता है ।
#Immunity
#ebook2021

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 7-8 बड़े चम्मचसौंफ,
  2. 2 बड़े चम्मचअजवाइन,
  3. 3 चम्मचकाली मिर्च,
  4. 2-1/2 इंचअदरक का टुकड़ा (पतले स्लाइस में),
  5. 2बड़ी इलायची,
  6. 5-6छोटी इलायची,
  7. 7-8लौंग (फूलसहित),
  8. 7-8टुकडे़ दालचीनी,
  9. 8-10पत्ते तुलसी के ।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नॉनस्टिक पैन में सारे खड़े मसाले अदरक और तुलसी के पत्तों के साथ डालें ।धीमी आँच पर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट्स के लिए भुने ।

  2. 2

    कुछ ठंडा होने पर मिक्सर में डालें और महीन पीस लीजिए ।

  3. 3

    ठीक से ठंडा होने पर साफ व सूखी बोतल में चाय के मसाले का पाउडर रख लीजिए । चाय बनाते समय इस चाय के मसाले का इस्तेमाल कीजिये, अपने हाथों से बनाए हुए इस मसाले का इस्तेमाल कीजिये और स्वादिष्ट चाय का आनंद उठाएँ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

कमैंट्स

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
लाईक के लिए सभी का बहुत -बहुत धन्यवाद ।🙏🙏
(एडिटेड)

Similar Recipes

More Recipes