परवल की सब्जी (parwal ki sabzi recipe in Hindi)

Alka Neeraj Arora
Alka Neeraj Arora @cook_27402330

G A 4Week26

शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
2लोग
  1. 250 ग्रामपरवल
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  4. 1/2 चम्मच अमचूर
  5. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले परवल लगे उसे एक टोकरी में रखेगे फिर उसे पानी से वाश करेगे और सूखने रखेंगे

  2. 2

    जब ये थोड़े सुख जाए तो इसके छिलके उतरेंगे फिर उसे पानी से वाश करेगे और जब ये सुख जायेगी तो इसे पलेट में निकलकर रखेगे फिर चाकू से इसी बीच में काटे

  3. 3

    काटने के बाद इसमें हम मसाले भरेंगे डालेंगे और उसमे ऐसे भरेंगे

  4. 4

    अब तवा रखेंगे और उसमे एक से दो स्पून रिफाइड ऑयल डालेंगे

  5. 5

    जब ऑयल गरम होजये तो उसमे परवल डालेंगे ऐसे दस से बीस मिनट फ्राई करेगे

  6. 6

    फ्राई करने के बाद इसी को पलटे और पलेट से ढक दे फिर थोड़ी देर बाद ये बन जायेगे जब ये बनकर त्यार होजए तो एक पलेट में निकाल दे

  7. 7

    आप देख सकते है ये बनकर त्यार हो गए है आपको मेरे बने परवल कसे लगे लाइक्स कॉमेंट में बताए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Alka Neeraj Arora
Alka Neeraj Arora @cook_27402330
पर

Similar Recipes