जैन छोले (Jain chole recipe in Hindi)

neelam jain
neelam jain @cook_29035671
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5_7 सर्विंग
  1. 1 कपकाबुली चने
  2. 3 चम्मचतेल
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 5टमाटर
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1.5 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 2 चम्मचचना मसाला
  14. 2लौंग
  15. 1तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले छोलों को अच्छी तरह धो कर 8 घंटे या पूरी रात के लिए भिगो दें।फिर कुकर में पानी के साथ डालकर थोड़ा नमक डाल दें और 7-8 सीटी लगा लें। प्रेशर ख़तम होने पर कुकर खोल कर छोले चेक कर लें यदि छोले गल गए हैं

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गरम होने रख दें।
    अब अदरक, और हरी मिर्च को काट लें। अब टमाटर का भी पेस्ट बना लें।

  3. 3

    अब तेल में जीरा लौंग और तेजपत्ता डाले इनके चटकने के बाद,अदरक और हरी मिर्च, टमाटर का पेस्ट डालकर भुन लें। जब यह भुन जाए तो नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और चना मसाला डालकर तेल अलग होने तक भूनें।3

  4. 4

    जब मसाला अच्छी तरह भुन जाए तो छोले डाल दें(यदि पानी ज्यादा है तो पानी अलग से निकाल लें और अपनी पसंद से सब्जी गाढ़ी, पतली बना लें)और 10-12 मिनट ढक कर लॉ फ्लेम पर पकने दें। हमारे छोले की सब्जी कर तैयार है। गरमा गरम सब्जी को रोटी,पूरी,भटूरे या चावल के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
neelam jain
neelam jain @cook_29035671
पर

कमैंट्स

Similar Recipes