लजीज छोले (Laziz chole recipe in Hindi)

Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45मिनट
  1. 500 ग्रामकाबुली चना
  2. 4-5बड़े प्याज
  3. 20-25लहसुन की कली
  4. 1/2 इंचअदरक
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 2सूखी मिर्च
  7. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  8. 1बड़ा टमाटर
  9. 1 इंचदालचीनी
  10. 3-4तेजपत्ता
  11. 2-3लौंग
  12. 1बड़ी इलायची
  13. 2 चम्मचहल्दी
  14. 2 चम्मचचिकन मसाला
  15. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1-2लच्छे धनिया पत्ती
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकता अनुसारतेल
  22. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

40-45मिनट
  1. 1

    रात मे चना पानी मे डाल कर छोड़ दे, सुबह तक फूल जाएगी,फिर चने को धो ले और प्याज,टमाटर काट ले!लहसुन,अदरक और हरी मिर्च को कूट ले या दरदरा पीस ले !

  2. 2

    कुकर मे चना,कटा हुआ 2 प्याज,1/2 इंच दालचीनी,सभी लौंग,2 तेजपत्ता और बड़ीइलायची डाल दे अब 1 चम्मच हल्दी और नमक डाले फिर पानी डाल कर 5-6 सिटी लगाए !

  3. 3

    अब एक कटोरी मे पानी डाल कर लहसुन, अदरक,हरी मिर्च का दरदरा पेस्ट मिलाए और जीरा पाउडर,धनिया पाउडर डाल कर पेस्ट बना कर रख ले!

  4. 4

    एक कड़ाही गरम करे और तेल डाल दे तेल गर्म हो जाए तो साबुत जीरा,तेजपत्ता,लाल मिर्च तोड़ कर और डालचीनी डाले फिर प्याज़ डाल कर नमक डाले और भुन ले, प्याज मे नमक डालने से प्याज़ अच्छे से लाल होती है जलती नही !

  5. 5

    प्याज लाल हो जाने पर मसाला डाल दे और हल्दी थोड़ा नमक डाल कर भुने आधा भून जाए तब चिकन मसाला,लाल मिर्च पाउडर और टमाटर डाल कर भुने,मसाला भून जाए तो चना डाले और गरम मसाला डाल कर 5-6 मिनट पकाए!

  6. 6

    अब पानी डाल कर उबलने तक पकाए धनियापत्ती डाल कर बंद कर दे!तैयार है चटपटे लजीज छोले ! आप इसमे दही,बारीक कटे प्याज़ और चाट मसाला डाल कर खाए बहुत टेस्टी लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
पर

Similar Recipes