ब्रेड पकौड़ा(Bread pakoda recipe Hindi)

Mishti Agarwal
Mishti Agarwal @cook_28711409
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्रेड
  2. 2उबले आलू
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1हरी मिर्च, हरा धनिया
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. घोल बनाने के लिए
  8. 1 कपबेसन
  9. अजवाइन
  10. नमक स्वादानुसार
  11. चुटकीभर सोडा
  12. आवश्यकतानुसारपानी
  13. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बार में आलू सारे मसाले मिलाकर स्टफिंग बना लें |

  2. 2

    अब ब्रेड ले उसके ऊपर आलू की स्टार्टिंग भरे फिर दूसरे ब्रेड से ढक दें।

  3. 3

    दूसरी कटोरी में बेसन नमक अजवाइन, सोडा और पानी डालकर घोल तैयार कर लें यह गाढ़ा ही होना चाहिए।

  4. 4

    अब इसमें बर्ड्स को डाल कर अच्छे से लपेट लें और तेल गरम कर तल लें और गरमागरम सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mishti Agarwal
Mishti Agarwal @cook_28711409
पर

कमैंट्स

Similar Recipes