ब्रेड पकौड़ा (bread pakoda recipe in Hindi)

Ruchi Agarwal
Ruchi Agarwal @ruchiagarwal
MAHOBA

ब्रेड पकौड़ा (bread pakoda recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8पीस ब्रेड
  2. 2आलू उबले हुए
  3. 100 ग्रामबेसन
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. तलने के लिए तेल
  9. 1/2 चम्मचअजवाइन
  10. 1हरी मिर्च कटी हुई
  11. 1 चम्मचहरी धनिया कटी हुई
  12. 2 चम्मचटोमेटो केचअप

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरे में बेसन को ले ले और उसमे मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, बेकिंग सोडा, अजवाइन और थोड़ा सा नमक डाल दे।

  2. 2

    थोड़ा सा पानी डालकर उसे मिलाये और उसे धोल ले |

  3. 3

    फिर किसी दूसरे कटोरे में उबले हुए आलू को डाल दे और उसे मैश कर ले।

  4. 4

    उसमे कटी हुई मिर्च, धनिया पत्ता और थोड़ा सा इसमें भी नमक डाल के अच्छे से मिला ले |

  5. 5

    अब ब्रेड पे टोमेटो केचअप लगा दे और उसके ऊपर से आलू के मिश्रण को रख दे |

  6. 6

    दूसरे ब्रेड पे केचअप लगाकर उसे ऊपर से ढक दे |

  7. 7

    उसे चाकू की मदद से उसे 4 पीस में काट दे |

  8. 8

    गैस पे तेल गरम होने के लिए रख दे और ब्रेड के पीस को बेसन के धोल में अच्छे से चरो तरफ लगा ले |

  9. 9

    उसे तेल में डाल दे और उसे माध्यम आंच पे पकाये 

  10. 10

    जब ये तेल में पक जाये तो उसे किसी टिस्सू पेपर पे निकल ले ताकि उसमे का एक्स्ट्रा तेल निकल जाये |

  11. 11

    और अब आपकी ब्रेड पकौड़ा तैयार है उसे सॉस के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Agarwal
Ruchi Agarwal @ruchiagarwal
पर
MAHOBA

Similar Recipes