चिल्ली पनीर (chilli paneer recipe in Hindi)

Sarika Manish Arora
Sarika Manish Arora @cook_29125503
Alwar Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mint
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1-2शिमला मिर्च, काट कर
  3. 2प्याज़ कटे हुए
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचलहसुन और अदरक बारीक कटी
  8. 1 चम्मचसोया सॉस
  9. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  10. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  11. 1 छोटा चम्मचवीनेगर
  12. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  14. आवश्कता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 mint
  1. 1

    पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें अब कॉर्नफ्लोर नमक और पानी मे मिलाकर सब एक दूसरे से कोट करे।और थोड़ा रेस्ट करने रख दें फिर फ्राई करले।

  2. 2

    अब पैन में तेल गर्म करें और हरी अदरक लहसुन और हरी मिर्च डालकर 1मिनट पकाएं अब प्याज़ और शिमला मिर्च डाले और सौते करे। अब सारी सॉस, वीनेगर डाले फिर काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर मिक्स कर लें। अब 2-3 टेबल स्पून पानी डालें पकने दें,1 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर में 2 टेबल स्पून पानी डालकर मिक्स कर लें और सॉस पैन में डाल दे ।(सब्जियों को ज्यादा नहीं पकाएं ताकि सब्जी का क्रंच बना रहे)

  3. 3

    अब पनीर डालकर बस मिक्स करे और गैस बंद कर गरमा गर्म ड्राई चिल्ली पनीर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sarika Manish Arora
Sarika Manish Arora @cook_29125503
पर
Alwar Rajasthan

कमैंट्स

Similar Recipes