पनीर टिक्का (Paneer tikka recipe in hindi)

CHANCHAL FATNANI
CHANCHAL FATNANI @cook_22942843

#np3 सबसे आसान और रेस्टोरेंट जैसी रेसिपी

पनीर टिक्का (Paneer tikka recipe in hindi)

#np3 सबसे आसान और रेस्टोरेंट जैसी रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
12 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1 कटोरीदही
  3. 2 टीस्पून बेसन
  4. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  5. थोड़ा सा ऑरेंज रेड कलर
  6. 1/2 चम्मच अदरक लहसुन हरी मिर्ची का पेस्ट
  7. स्वाद अनुसारनमक लाल मिर्ची
  8. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  9. 1/2चम्मच जीरा पाउडर
  10. 2प्याज
  11. 2शिमला मिर्च
  12. थोड़ी सी कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    प्याज को स्क्वायर मिसेस में काट लेना पनीर को भी स्क्वायर पीसीएस में काट लेना शिमला मिर्च को भी स्क्वायर पीसेज में काट लेना

  2. 2

    दही में बेसन चाट मसाला गरम मसाला नमक मिर्ची ऑरेंज रेड कलर यह सब सामग्री डालकर पनीर के टुकड़े शिमला मिर्च का ब्याज सब डालकर आधा घंटा मैग्नेट करके रखना

  3. 3

    फिर नॉनस्टिक तवे या कढ़ाई में थोड़ा सा बटर डालकर पनीर के क्यूब्स को निकालकर और शिमला मिर्च और एना प्याज़ को निकाल कर थोड़ा सीख देना

  4. 4

    फिर बड़ी सी टूथपिक लेकर 11 को पहले शिमला मिर्च डाल ना फिर पनीर डालना फिर प्याज़ डालना फिर वापस से पनीर डालना शिमला मिर्च डालना ऐसे में थर्ड में लगाकर गैस पर सीखना पनीर टिक्का तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
CHANCHAL FATNANI
CHANCHAL FATNANI @cook_22942843
पर

Similar Recipes