लौकी के पराठे (lauki ke parathe recipe in Hindi)

CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
मंदसौर
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीआटा
  2. 1/2 किलोलौकी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 चम्मच तेल मोन के लिए
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारपराठा सीखने के लिए तेल
  8. 1 गिलासआटा गूंदने के लिए पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लौकी को किस ले फिर एक परात में आटा ले। इनडमक लाल मिर्ची हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब सब सामग्री को मिक्स करेंगे तेल मिलाएंगे और पानी डालकर आटा गूंद लेंगे।

  3. 3

    पराठे को गोल गोल बेल लेते हैं और तवे पर डाल देंगे सीखने के लिए।

  4. 4

    पराठे पर तेल लगाकर दोनों साइड अच्छे से पका एंगे।

  5. 5

    तैयार है लौकी का पराठा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

Similar Recipes