समा के चावल के आटे की पापड़ी चाट(sama ke chawal ke aate ki papadi chaat recipe in hindi)

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 2बड़ी चम्मच समा के चावल का आटा
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. आवश्यकतानुसाररिफाइंड ऑयल तलने के लिए
  4. पापड़ी चाट बनाने के लिए
  5. 2 बड़े चम्मचगाढ़ा दही
  6. स्वादानुसारखजूर की मीठी चटनी
  7. स्वादानुसारहरा धनिया की व्रत वाली छत
  8. 1टमाटर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  9. 1उबला हुआ आलू बारीक टुकड़ों में कटा हुआ
  10. 1खीरा बारीक कटा हुआ
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्ची

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटे में एक चम्मच रिफाइंड ऑयल और नमक डालकर एक सॉफ्ट सा डोह लगाकर 10 मिनट के लिए ढककर रख दें|

  2. 2

    अब डोह से एक बडी लोई लेऔर उसे पूरी की तरह बड़ी बेलें|

  3. 3

    आप कुकी कटर की मदद से उस बड़ी पूड़ी से छोटी छोटी पाप भी कट कर ले और उनमें फोर्क की मदद से छेद बना ले|

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करने रखे हैं और सारी पापड़ी को तेल में हल्का सुनहरा होने तक भून लें और उन्हें तेल से बाहर निकाल कर एक प्लेट में ठंडा कर लें

  5. 5

    पापड़ी को एक प्लेट में रखे और कटी हुई सब्जी को पापड़ी के ऊपर डाले दही हरे धनिया की चटनी मीठी चटनी डाले हैं काली मिर्ची और नमक डालें हरे धनिया से सजाएं हमारी व्रत वाली पापड़ी चाट बनकर तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

Similar Recipes