समा के चावल की खिचड़ी(sama ke chawal ki khichdi recipe in hindi)

Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल
  2. 2 चम्मचमूंगफली के दाने
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1आलू कटा हुआ
  6. 1 इंचअदरक कसा हुआ
  7. 2 चम्मचदेसी घी
  8. 2चुटकीकाली मिर्च कुटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले समा के चावल धो कर भीगा दे। ओर आलू भी काट ले|

  2. 2

    अब कुकर गेस पर रखे उसमे दो चम्मच देसी घी डाले। जीरा डाले हरी मिर्च। ओर अदरक डाले ओर भून ले अब आलू डाले। ओर मंगफली भी डाल कर भून लेेओर काली मिर्च भी डाल दे।

  3. 3

    अब चावल डाले ओर चला दे। ओर नमक डाले। जितने चावल है उससे दुगना पानी डाले ओर एक सीटी लेकर बंद कर दे। ओर हरी चटनी या दही ओर चिप्स के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes