इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा (Immunity Booster Kadha recipe in hindi))

Archana Sunil
Archana Sunil @cook_29140387

#Immunity
इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा पीएं और जीवन बचाए।
आज मैंने इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा बनाकर तैयार किया है , जो कोविड से बचाने में सहायक है।
काढ़ा का सेवन बच्चे और बड़े सब के लिए आवश्यक है।

इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा (Immunity Booster Kadha recipe in hindi))

#Immunity
इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा पीएं और जीवन बचाए।
आज मैंने इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा बनाकर तैयार किया है , जो कोविड से बचाने में सहायक है।
काढ़ा का सेवन बच्चे और बड़े सब के लिए आवश्यक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 12 मिनट
2 गिलास
  1. 2 1/2गिलास पानी
  2. 1/5 इंचदाल चीनी टुकड़ा
  3. 1/5च. हल्दी पाउडर
  4. 1/5च. नमक
  5. 1/5च. चीनी
  6. 2लौंग
  7. 8दाना काली मिर्च
  8. 2हरी चायपत्ती
  9. 1 इंचलम्बा अदरक
  10. 8तुलसी पत्ता
  11. 1तेज पत्ता

कुकिंग निर्देश

10 से 12 मिनट
  1. 1

    पानी को भगौने में डाल कर गैस पर चढ़ाएं, पानी को उबलने दें।

  2. 2

    अदरक, लौंग, काली मिर्च, दालचीनी, को बारीक कूट लें।

  3. 3

    अब चाय पत्ती, कुटा मसाला,
    हल्दी पाउडर, नमक,चीनी,तुलसी पत्ता को पानी में डालकर अच्छी तरह उबलते हुए पकाएं जब 2 गिलास पानी रह जाए तब गैस बंद करें।

  4. 4

    काढ़ा को छान लें।इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा बनकर तैयार है अब इसे गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Sunil
Archana Sunil @cook_29140387
पर

Similar Recipes