इम्यूनिटी बूस्टर काढा (Immunity booster kadha recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1डँडी गिलोय
  2. 8-10काली मिर्च
  3. 4लौग
  4. 1"दालचीनी
  5. 1बडी इलायची
  6. 1इँच अदरक
  7. 1नीँबू
  8. 8-10पोदिने की पत्ती
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचअजवाइन
  11. 1/4 चम्मचसेँधा नमक
  12. 8-10पत्ते तुलसी के

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गैस पर एक पैन रखें उसमें 4 कप पानी डाले उसमे सभी सामग्री डाले नीँबू नही डालना है उसके बाद पानी खोलने दे ।

  2. 2

    पानी जब खौल के आधा हो जाए तब गैस बँद कर दे लीजिए काढा हो गय तैयार ।अब इसे एक गिलास मे छाने।

  3. 3

    ऊपर से नीँबू व नमक डाल के र्सव करें इसमे जितनी सामग्री पडी है वो सब घरमे होती है ये काढा हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने मे सहायक है इसे आप हफ्ते मे दो से तीन बार अवश्य ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

Similar Recipes