कप केक (Cup cake recipe in Hindi)

Rinku Jain
Rinku Jain @cookwithrinku22

#hn

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 बड़ी चम्मच बटर
  2. 150 ग्रामकन्डेनस्ड मिल्क
  3. 200 ग्राममैदा
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. गार्निश के लिए जेम्स
  6. 1 कपदूध
  7. 1 चम्मचवनीला एसेन्स
  8. 1 कपव्हिप क्रिम
  9. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बटर और चीनी को अच्छे से फेटना है। कन्डेनस्ड मिल्क, दूध और एसेन्स डाले और मिला लेना है।मैदा,बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा अच्छे से छान के बटर वाले मिश्रण में मिलाए।

  2. 2

    अब कप केक लाइनर में थोड़ा सा बैटर डाले और 170 डिग्री प्रि हीट ओवन मे 15 मिनट केलिए बेक करे
    जब केक बन जाए तो उसको ठंडा होने दें।व्हिप क्रिम को अच्छे से फेटना है।

  3. 3

    उसके बाद पाइपिंग बैग में डालें औरकप केक को अपने इच्छा अनुसार डेकोरेट करे। आप कुछ भी उसके ऊपर चॉकलेट चिप्स जेम्स लगा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rinku Jain
Rinku Jain @cookwithrinku22
पर

Similar Recipes