पनीर भुर्जी (paneer bhurji recipe in Hindi)

kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
Gujrat sabarkantha

#my e book
#week 3
#sabji

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2प्याज़
  3. 2 टमाटर
  4. 5लहसुन की कलियां
  5. 2 चम्मचबटर
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 2 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1-4 चम्मचहल्दी
  10. 1-2 चम्मचगरम मसाला
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टमाटर प्याज़ लहसुन को बारिक् कट कीजिए पनीर को कद्दू कस कीजिए कढ़ाई में बटर और तेल गर्म कीजिए

  2. 2

    गर्म हो जाए तो उसमें लहसुन और प्याज़ डालें अच्छे से शेक ले कटे हुए टमाटर डालें अच्छे से मिक्स कर ले और टमाटर को पकने दें बाद में उसमें सूखे मसाले डाले लाल मिर्च धनिया पाउडर हल्दी गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिला ले उसमें थोड़ा पानी ऐड करो

  3. 3

    उसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर डाल कर अच्छे से मिला लीजिए थोड़ी देर उबलने दीजिये उसमें थोड़ी सी कसूरी मेथी डालें

  4. 4

    घर में रोटी और पराठे के साथ में पनीर भूर्जी सब कीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
पर
Gujrat sabarkantha

Similar Recipes