लाल मिर्च ओर टोमेटो चटनी(lal mirch aur tamatar ki chatni recipe in hindi)

Nisha
Nisha @Nish0909
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामसूखी लाल मिर्च
  2. 300 ग्रामटमाटर
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 2 चम्मचसिरका
  5. 20लहसुन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को गर्म पानी में उबालें जब टमाटर और मिर्च थोड़े सॉफ्ट हो जाए तो गैस बंद करते ।
    फिर उसको ठंडा कर ले ।

  2. 2

    टमाटर के छिलके निकालने और मिर्ची के डंठल निकाल ले |
    अभी जो पानी बचा है उसको निकाल दें और मिक्सी में मिर्ची नमक सिरका और टमाटर को अच्छे से पीस लें।
    तैयार है आपकी मिर्च टमाटर की चटनी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha
Nisha @Nish0909
पर

Similar Recipes