जलेबी (instant jalebi recipe in hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan

#sh #kmt
mittha

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 2 चम्मचदही
  3. 1/4बेकिंग पाउडर
  4. 2 ड्रॉपपीला रंग
  5. तेल या घी तलने के लिए
  6. चाशनी के लिए
  7. 4-5केसर के धागे
  8. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  9. 2 कपचीनी
  10. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    मैदा और दही एक बर्तन में लेंगे। दोनो को अच्छे से मिलाएं(जलेबी का घोल ज्यादा पतला नहीं करे)। पानी जितना चाहिए उतना डाल कर घोल तैयार करे। और 20 मिनिट रेस्ट पर रखे।

  2. 2

    तब तक चाशनी के लिए चीनी और पानी को गैस पर उबलने के लिए रखे,उसमेइलायची पाउडर और केसर डाल कर 1 तार की चाशनी बनने तक उबले और गैस बंद कर दे।

  3. 3

    जलेबी के घोल में अब पीला रंग और बेकिंग पाउडर डाले और घोल को एक ही दिशा में मिक्स करे और गैस पर तेल या घी गर्म होने रखे । और घोल को पाइपिंग बैग डाले और गर्म तेल में गोल गोल घुमाते हुए जबेली बना ले।

  4. 4

    थोड़ा ठंडा होने पर सारी जलेबी को चाशनी में डाल कर और 30 के बाद सर्व करे । धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes