कटोरी चाट(katori chaat recipe in hindi)

Mamta Madaan
Mamta Madaan @Mamta2021
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. आवश्यकतानुसारदही फेटा हुआ
  5. आवश्यकतानुसारनमकीन सेव
  6. आवश्यकतानुसारइमली की चटनी
  7. आवश्यकतानुसारधनिये की चटनी
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  10. स्वादानुसारनमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले हम मैदे को घूम कर एक तरफ रख लो और इसके बाद इसकी छोटे-छोटे लोहिया बना ले अब इनको पूरी की तरह बेल कर रख ले और एक कटोरी जिससे इसकी आपको बनानी है लेकर उसके ऊपर उन पूरीयों को चिपका दें।

  2. 2

    अब कटोरी को तेल की कड़ाई मै दाल कर लाल कर ले।फिर बारी बारी कटोरी को बाहर निकाल दे।

  3. 3

    सभी कटोरी को प्लेट मै निकाल कर उनमे कटे हुए पांच टमाटर से दही और सारे मसालेदाल कर चटनी मिला दे । लीजिये तेयार है चटपाटी कटोरी चाट खाये और खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Madaan
Mamta Madaan @Mamta2021
पर

कमैंट्स

Similar Recipes