गीली चटपटी खट्टी -मीठी-तीखी भेल

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.

#sh #kmt
#ebook2021

लॉकडाउन का एक फायदा तो हुआ है, हर चटोरी रेसिपि बनानी आती तो थी परंतु बाहर से ही खाते थे लेकिन अब चटोरी चटपटी डिशेस घर पर ही बड़ी अच्छी और सफाई के साथ बना रहे हैं ।

गीली चटपटी खट्टी -मीठी-तीखी भेल

#sh #kmt
#ebook2021

लॉकडाउन का एक फायदा तो हुआ है, हर चटोरी रेसिपि बनानी आती तो थी परंतु बाहर से ही खाते थे लेकिन अब चटोरी चटपटी डिशेस घर पर ही बड़ी अच्छी और सफाई के साथ बना रहे हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट्स
परिवारजन,
  1. 2 कपकुरमुरे
  2. 1/2 टी स्पूनतेल
  3. 1/2 टी स्पूनराई के दाने
  4. 1/2ताजा कटा हुआ नींबू
  5. 2 टेबल स्पून मूंगफली,
  6. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 2हरी कटी हुई मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 3 टेबल स्पून इमली की मीठी चटनी
  11. 2 टेबल स्पूनतीखी नारियल की चटनी
  12. 1मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ प्याज़
  13. 1मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ टमाटर
  14. 7-8प्लेन पूरी
  15. थोड़ा हरा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

15 मिनट्स
  1. 1

    पैन में तेल डालें,राई व हरी मिर्च डालकर चटका लें,डालिया,तली हुई मूंगफली डालकर मिक्स करें। आँच धीमी रखकर हल्दी, लाल मिर्च पाउडर व कुरमुरे डालिए ।अच्छी तरह से मिलाएँ ।

  2. 2

    अब पैन में से सारे मिश्रण को एक बड़े से बॉउल में निकालें, प्याज़,टमाटर मिला दें, अब नमक स्वादानुसार डाल दें ।

  3. 3

    मिश्रण को अच्छे से मिला
    लीजिए । अब इमली और नारियल की तीखी चटनी को मिलाकर, नींबू निचोड़ दो और खूब अच्छी तरह से मिलाएँ,पूरी लगाकर
    चटोरी चटपटी भेल सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

Similar Recipes