नो बेक केक(no bake cake recipe in hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#sh
#fav
#Walnuttwists
ये केक बच्चो की फेवरेट है और बच्चे खुद भी बना सकते है।और इसमें वालनुट्स भी है जो बच्चे अगर नाइ खाते हो तोह इस केक में खा लेते है।

नो बेक केक(no bake cake recipe in hindi)

#sh
#fav
#Walnuttwists
ये केक बच्चो की फेवरेट है और बच्चे खुद भी बना सकते है।और इसमें वालनुट्स भी है जो बच्चे अगर नाइ खाते हो तोह इस केक में खा लेते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
3-4 लोग
  1. 1-2पैकेट मारी बिस्कुट
  2. 1/4 कपवालनट्स के टुकड़े
  3. 2 स्पूनबटर
  4. 1 कपदूध
  5. 2-4ड्रॉप्सचॉकलेट एसेंस
  6. 1 स्पूनमैदा या कॉर्नफ्लोर
  7. 2 स्पूनकोको पाउडर
  8. 4 स्पूनशुगर
  9. बिस्कुट दिप करने के लिए दूध आवश्यकता अनुसार
  10. 2 स्पूनवालनट का बारीक चुरा

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    एक पैन में पहले वालनुट्स के छोटे टुकड़ों को जरा सा बटर में रोस्ट कर ले।अब साइड में रखे और उस पेन में दूध कोको पाउडर शुगर और मैदा डालके चलाते रहे।

  2. 2

    अब उसमे बटर डाले और थिकक हो तब गैस बंद कर ले।और ठंडा होने पे एसेंस डाले।अब एक चोकोर बर्तन में बिस्कुट को दूध में डुबोके बिस्कुट जमाये एक सरीखे से।अब वालनट के बारीक टुकड़ो को फैलाये।

  3. 3

    अब फिरचॉकलेट मिश्रण को स्प्रेड करे ताकि बिस्कुट चिप जाए।फिर वापिस बिस्कुट की परत बनाये फिर वापिस वालनट्स फिरचॉकलेट मिश्रण।ऐसे 3-4 बार रिपीट करे।

  4. 4

    लास्ट में सबसे ऊपरचॉकलेट मिश्रण की परत होगी उसपे वालनट का बारीक चुरा स्व सजाये।और फ्रिज में 3-4 घंटे सेट होने को रखे।जब मन हो तब खाये और बच्चो को भी खिलाये।चाहो तोह बिस्कुट का चूरा भी फैल सकते सजावट के लिए।पर वालनट से सजाने स्व बैच्चो को वालनट खिलाना आसान होजाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes