चॉकलेट केक(Chocolate cake recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Awc
#AP3
#BKR
केक तो बच्चों को बहुत ही पसंद होता है और अगर वह चॉकलेट केक को फिर तो कहने ही क्या सारे बच्चे चॉकलेट नाम के ही दीवाने होते हैं चॉकलेट सिरप हो चॉकलेट बिस्कुट हो चॉकलेट शेक हो चॉकलेट आइसक्रीम हो हर चीज़ बच्चों की फेवरेट होती है यहां मैंने चॉकलेट केक बनाया है आइए देखें किस प्रकार बनता है

चॉकलेट केक(Chocolate cake recipe in hindi)

#Awc
#AP3
#BKR
केक तो बच्चों को बहुत ही पसंद होता है और अगर वह चॉकलेट केक को फिर तो कहने ही क्या सारे बच्चे चॉकलेट नाम के ही दीवाने होते हैं चॉकलेट सिरप हो चॉकलेट बिस्कुट हो चॉकलेट शेक हो चॉकलेट आइसक्रीम हो हर चीज़ बच्चों की फेवरेट होती है यहां मैंने चॉकलेट केक बनाया है आइए देखें किस प्रकार बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2अंडे
  2. 1 छोटा चम्मचवनीला एसेंस
  3. 250 ग्राम मेल्टेड बटर
  4. 100ग्राम चॉकलेट
  5. 1 कपचीनी
  6. 1 चम्मचकोको पाउडर
  7. 1/2 कपदूध या आवश्यकतानुसार दूध
  8. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  10. 1 छोटा चम्मचनमक
  11. 75 ग्राममैदा
  12. 50 ग्रामचॉकलेट चन्कस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अडे को एक बाउल में निकालें बीटर की सहायता से ही बीट करें फिर उसमें वनीला एसेंस मिलाएं और उसको फेटे फिर उसमें शुगर मिलाएं फिर उसको अच्छे से और मिक्स करे

  2. 2

    इसके बाद बाउल में कोको पाउडर को छलनी की सहायता से छान कर मिक्स करे तथा साथ ही बचे हुए चन्कस इसमे मिलाकर फेटे और अगर बैटर गाढा लग रहा है तो दूध को इसमे मिक्स करें और फिर इसको फेटे

  3. 3

    अब इस बाउल में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा तथा नमक और मैदे को दो बार छानकर मिक्स करें इससे आपका केक फ्लपी सा बनता है बैटर थोड़ा थीक होना चाहिए उसके बाद केक मोल्ड में बटर को ब्रश की सहायता से ग्रीसिंग करें

  4. 4

    अब उसमें बैटर को चम्मच की सहायता से फिल करें ऊपर से चॉकलेट चन्कस डालें सेट किए हुए अवन को 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्रीहिट करें अवन के प्री हिट होने के बाद में उसमे बैटर पड़ा हुआ पैन रखें 15 से 20 मिनट के लिए इसको बेक करना है

  5. 5

    मोल्ड सेट होने के बाद अवन का शटर बंद कर दे 15 मिनट बाद देखिए चित्र में देखिए अंदर केक फूल गया है इसे टूथपिक सहायता से चेक करें अगर यह चिपकनहीं रहा है तो समझये केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes