मैंगो केक इन कुकर (Mango cake in cooker recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sh #kmt
गर्मियों का दिन है और आम का सीजन चल रहा है तो ऐसे में मैंगो केक बनाना बनता ही है.यह केक कुकर में बना हैं जो ओवन में बने केक की ही तरह सॉफ्ट,स्पंजी और मोइस्ट है.केक के बैटर में हमने मैंगो का फाइन पेस्ट तो मिलाया ही है साथ ही मैंगो का ग्लेज भी बनाया हैं .
यह केक मैंने बहुत ही आसान तरीके से बिस्कुट से बनाया हैं. इस केक को बनाने में बहुत कम सामग्री की आवश्यकता पड़ती हैं .आइए देखते हैं इसे कैसे आसान तरीके से कुकर में बनाया जा सकता है|

मैंगो केक इन कुकर (Mango cake in cooker recipe in Hindi)

#sh #kmt
गर्मियों का दिन है और आम का सीजन चल रहा है तो ऐसे में मैंगो केक बनाना बनता ही है.यह केक कुकर में बना हैं जो ओवन में बने केक की ही तरह सॉफ्ट,स्पंजी और मोइस्ट है.केक के बैटर में हमने मैंगो का फाइन पेस्ट तो मिलाया ही है साथ ही मैंगो का ग्लेज भी बनाया हैं .
यह केक मैंने बहुत ही आसान तरीके से बिस्कुट से बनाया हैं. इस केक को बनाने में बहुत कम सामग्री की आवश्यकता पड़ती हैं .आइए देखते हैं इसे कैसे आसान तरीके से कुकर में बनाया जा सकता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 1 कपपका आम का पल्प
  2. 1पैकेट मैरी गोल्ड बिस्कुट (32 बिस्कुट)
  3. 1/3 कपशुगर पाउडर या स्वाद के अनुसार
  4. 1 कपदूध
  5. 1पैकेट ईनोफ्रूट नमक
  6. व्हिप्ड क्रीम जरूरत के अनुसार
  7. 3 चम्मचचीनी (मैंगो ग्लेज के लिए)

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम मैंगो को अच्छी तरह धोकर छील लीजिए और उसे छोटे पीसेज में काट लीजिए.

  2. 2

    मैंगो को मिक्सर जार में फाइन पेस्ट बना लीजिये. अब एक सॉस पैन में मैंगो के पेस्ट और चीनी को मिलाइए.

  3. 3

    अब गैस को ऑन कर मीडियम फ्लेम पर बराबर चलाते हुए मैंगो पेस्ट को पकाएं. 4 से 5 मिनट तक शायनी (चमकदार) होने तक पकाएं.जब पेस्ट सिमटने लगे और पैन को छोड़ने लगे तब गैस ऑफ कर दीजिए. अब दूसरी तरफ कुकर को गैस पर रखकर प्रिहीट कर लेंगे. आज मैंने कुकर में नमक नहीं डाला है और सिर्फ जाली लगाई हैं. कुकर की सीटी और रबड़ निकाल कर 10 मिनट के लिए प्रीहीट कर लीजिये.

  4. 4

    जब तक कुकर प्रीहिट हो रहा हैं तब तक हम केक की तैयारी कर लेंगे. मेैरी बिस्कुट को छोटे टुकड़े में तोड़कर मिक्सर जार में डाल दीजिए. उसी में स्वाद के अनुसार चीनी मिला दीजिए.

  5. 5

    मिक्सर जार में महीन पीस लेंगे. किसी भी प्रकार का बिस्कुट का टुकड़ा नहीं रहना चाहिए. हम बिस्कुट को छान भी सकते हैं. अब मिक्सिंग बाउल में पिसी हुई सामग्री को डाल देंगे और थोड़ा थोड़ा दूध डालकर बैटर तैयार कर लेंगे. हमें व्हिस्कर की मदद से अच्छे से फेटते हुए एक स्मूथ सा बैटर तैयार कर लेना है.अब हम केक टिन को पहले ऑयल से हल्का ग्रीस कर लेंगे फिर उसपर आटा या मैदा छिड़कर डस्टिंग कर लेंगे.आप बटर पेपर (पोर्शूमन पेपर) भी लगा सकते हैं.ऐसा करने से केक आसानी से डिमोल्ड हो जाता हैं.

  6. 6

    अब हम बैटर में ईनोडालेंगे फिर 3-4 चम्मच दूध से एक्टिवेट कर लेंगे. व्हीस्कर से एक ही दिशा में अच्छे से फेट लेंगे.

  7. 7

    अब तैयार स्मूथ बैटर को केक टिन में डालेंगे. केक टिन को 2-3 बार टैप करेंगे जिससे कि एयर बबल्स निकल जाएं.अब कुकर में जाली के ऊपर केक टिन को रखकर कुकर का ढक्कन लगा देंगे और केक को बेक होने देंगे.अब 30 मिनट होने पर टूथपिक से केक को चेक करेंगे यदि टूथपिक साफ निकल आये तो केक अच्छे से बेक हो चुका हैं और गैस को ऑफ कर देंगे नहीं तो केक को कुछ समय और बेक करेंगे. ठंडा होने पर केक को सावधानी से प्लेट में पलट लेंगे.

  8. 8

    अब केक पर मैंगो ग्लेज लगा कर एकसार कर लेंगे.पाइपिंग कोन में व्हिप्ड क्रीम भरकर अपने मन से किसी भी तरह डेकोरेट कीजिए.

  9. 9

    मैंने व्हिप्ड क्रीम के अलावा मैंगो स्लाइस, चॉकलेट क्रश और सिल्वर बॉल्स से डेकोरेट करने की कोशिश की हैं.केक को काटने पर उसके पीस को देख कर ही पत्ता चलता है कि केक कितना सॉफ्ट और स्पंजी बना है.

  10. 10

    मैंगो केक तैयार हैं

  11. 11

    इसे सर्व कीजिए और आनन्द लीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes