वॉलनट चोको केक (walnut choco cake recipe in Hindi)

Ranju
Ranju @ranju99

#sh
#fav
#WalnutTwists

अभी यहां पर लॉक डाउन चल रहा है इसलिए हमारे पास डार्क चॉकलेट नहीं है इसलिए हमने डेरी मिल्क लिया है अगर आपके पास डार्क चॉकलेट हो तो आपको हैप्पी ले सकते हैं और माइक्रोवेव कर सकते हैं।

वॉलनट चोको केक (walnut choco cake recipe in Hindi)

#sh
#fav
#WalnutTwists

अभी यहां पर लॉक डाउन चल रहा है इसलिए हमारे पास डार्क चॉकलेट नहीं है इसलिए हमने डेरी मिल्क लिया है अगर आपके पास डार्क चॉकलेट हो तो आपको हैप्पी ले सकते हैं और माइक्रोवेव कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप(125 ग्राम)मैदा
  2. 3/4 कपआइसिंग शुगर
  3. 1/4 कपवॉलनट
  4. 1 चम्मचएसेंस
  5. 4छोटी डेरी मिल्क
  6. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/4 कपदूध
  9. 2 चम्मचफ्लेवर लेस ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अगर आपके पास डार्क चॉकलेट हो तो वरना मैने डेरी मिल्क चॉकलेट ली है। वह मैंने चार ₹10 वाली ली है और वॉलनट और दो चम्मच मक्खन लेकर उसको माइक्रोवेव कर दिया है अखरोट के टुकड़ों के साथ।

  2. 2

    अभी सभी सामग्री को एक बार छलनी से छान लें फिर उसके अंदर तेल दूध मेल्टेड अखरोट वाली चॉकलेट डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    यह सब करें इससे पहले आप माइक्रो बेवको कन्वैक्शन मोड पर 180 डिग्री पर प्रीहिट कर ले और जिसमें केक बनाना हो उसमें बटर पेपर लगाकर तेल से ग्रीस कर ले। फिर इस बैटर को हल्के हाथों से मोल्ड में डाले और दो बार टेप करके कनेक्शन मोड़ पर 20 मिनट के लिए बेक कर ले।

  4. 4

    उसके बाद उसके अंदर टूथ पीक डाल कर चेक करें अगर साफ निकलती है तो तैयार है आपका केक अभी उसको 1 घंटे के लिए ठंडा होने छोड़ दे फिर चाहे तो आइसिंग कर सकते हैं वरना ऐसे भी यह केक बहुत स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ranju
Ranju @ranju99
पर

कमैंट्स

Similar Recipes