पोंगल

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#CA2025
पोंगल साउथ की एक लोकप्रिय डिश है।जो स्वादिष्ट होती है और बहुत जल्दी भी बन जाती है।इसे नाश्ते के रूप में खाया जाता है।इसे मीठा और नमकीन दिनों प्रकार के बना सकते है।चावल और मूंग दाल से बनाते है।

पोंगल

#CA2025
पोंगल साउथ की एक लोकप्रिय डिश है।जो स्वादिष्ट होती है और बहुत जल्दी भी बन जाती है।इसे नाश्ते के रूप में खाया जाता है।इसे मीठा और नमकीन दिनों प्रकार के बना सकते है।चावल और मूंग दाल से बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिंट
4 लोग
  1. 250 ग्रामचावल
  2. 100 ग्राममूंग दाल
  3. 1 छोटा चम्मचघी
  4. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  5. 1 छोटा चम्मचया स्वाद अनुसार नमक
  6. तड़के के लिए
  7. 1 बड़ा चम्मचघी
  8. 1 छोटा चम्मचजीरा
  9. 1 छोटा चम्मचराई
  10. 1 छोटा चम्मचसाबुत काली मिर्च
  11. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  12. 3सूखी लाल मिर्च
  13. 4हरी मिर्च
  14. 8काजू
  15. 10-12कड़ी पत्ते
  16. 1मुट्ठी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिंट
  1. 1

    चावल और मूंग दाल को निकाल ले और मूंग दाल को ड्राई रोस्ट करले

  2. 2

    पतीले में डाल और चावल डालकर अच्छी तरह धोले

  3. 3

    कुकर में घी डालकर धोकर रखा हुआ चावल डाले और 2 मिंट भून ले

  4. 4

    3 गिलास पानी,हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और कुकर का ढक्कन लगा ले 4 सिटी आने तक पक ने दे

  5. 5

    4 सिटी के बाद कुकर खोल कर उसमें हरी धनिया डाले और मिस करे

  6. 6

    तड़के के लिए सभी सामग्री निकाल ले

  7. 7

    पैन में घी डालकर गरम होने के बादराई,जीरा,सूखी लाल मिर्च,काली मिर्च,हरी मिर्च,कड़ी पत्ते,काजू और अदरक कद्दूकस कर के तड़का लगा ले

  8. 8

    तड़के को पोंगल के ऊपर से डालकर मिक्स करे

  9. 9

    गरम पोंगल को तड़के से गार्निश करे और सर्व करे

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes