चॉकलेट केक (chocolate cake recipe in Hindi)

Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
Junagadh

#Rasoi
#am
#Week2
Post1
आज मैंने चॉकलेट केक बनाई है।जो छोटे बड़े सब को पसंद है ।मेरे बेटे को चॉकलेट बहुत पसंद है ।अभी छुट्टियां चल रही है, बच्चे घर पर ही है ,तो उनकी फरमाइश भी होती है और अपना कॉन्टेस्ट भी चल रहा है ,तो मैंने चॉकलेट केक बना दी।

चॉकलेट केक (chocolate cake recipe in Hindi)

#Rasoi
#am
#Week2
Post1
आज मैंने चॉकलेट केक बनाई है।जो छोटे बड़े सब को पसंद है ।मेरे बेटे को चॉकलेट बहुत पसंद है ।अभी छुट्टियां चल रही है, बच्चे घर पर ही है ,तो उनकी फरमाइश भी होती है और अपना कॉन्टेस्ट भी चल रहा है ,तो मैंने चॉकलेट केक बना दी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
8 लोग
  1. 150 ग्राममैदा
  2. 100 ग्रामघी या तेल
  3. 120 ग्रामपिसी हुई शक्कर
  4. 4 ग्रामबेकिंग पाउडर
  5. 1 ग्रामखाने का सोडा
  6. 100 मिलीलीटर पानी
  7. 30 ग्राममिल्क पाउडर
  8. 2बड़ी डेरी मिल्क चॉकलेट
  9. 1 छोटा कटोरी व्हिप क्रीम
  10. 100 ग्रामचॉकलेट पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारचॉकलेट सिरप

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    तो फ्रेंड्स हम चॉकलेट केक बनाना शुरू करेंगे।चॉकलेट केक बनाने के लिए सबसे पहले मैदे को छान ले।

  2. 2

    अब उसके अंदर बेकिंग पाउडर और मिल्क पाउडर भी डाल दें और फिर से छान लें। एक चम्मच चॉकलेट पाउडर भी डालें और सारी चीजें सही से मिक्स कर ले।

  3. 3

    अब दूसरे एक बाउल में घी और पिसी हुई शक्कर लेकर बीटर से बीट करें। अब उसके अंदर धीरे-धीरे थोड़ा-थोड़ा करके हमने जो मैदा और सब चीजें मिलाकर बनाया था,वह डालें उसके अंदर थोड़ा-थोड़ा करके पानी भी डालें और पतला मिश्रण रेडी करें।

  4. 4

    अब मिश्रण के अंदर खाने का सोडा डालें और सारा मिश्रण एकदम मिक्स करें। अब केकटीन लेकर उसको घी और मैदे से ग्रीस करें ।उसके बाद उसमें केक बनाने के लिए जो मिश्रण रेडी किया है वह डालें।

  5. 5

    अब बड़ा वाला कुकर लेकर गैस पर रखें। 10 मिनट तक हाई फ्लेम पर रखें। उसके बाद उसमें थोड़ा नमक डाल दे और एक कटोरी या कोई भी स्टेन्ड रख दे।

  6. 6

    अब केकटीन को स्टेन्ड के ऊपर रख दे, गैस की आच एकदम स्लो कर दे । कुकर की रिंग और सिटी निकाल दें और ढक्कन ढक दें। 40 मिनट तक ऐसे ही रखे।

  7. 7

    अब 40 मिनट हो जाने के बाद टूथपिक से केक चेक कर ले।अब अपना केक रेडी हो गया है, अब गैस बंद कर ले और रूम टेंपरेचर पर केक को ठंडा होने दें।

  8. 8

    अब केक ठंडा हो जाने तक हम एक बाउल लेंगे,उसमें व्हिप क्रीम और चॉकलेट पाउडर डाल के बीटर की मदद से क्रीम बनाएंगे। थोड़ा चॉकलेट सिरप भी डालें।

  9. 9

    केक तो रेडी हो चुका है, अब उसे सजाएंगे। तो फ्रेंड्स केक को बीच में से काट लेंगे और उसके अंदर व्हिप क्रीम, चॉकलेट सिरप और चॉकलेट पाउडर डालकर जो हमने क्रीम बनाई है, उनसे बीच में और ऊपर कवर कर देंगे।

  10. 10

    केक को पूरी तरह से क्रीम से कवर हो जाने के बाद डेरी मिल्क चॉकलेट से केक को ऊपर से सजाएंगे। तो फ्रेंड रेडी हमारी चॉकलेट केक चॉकलेट केक छोटे-बड़े सबको पसंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
पर
Junagadh
I love cooking very much
और पढ़ें

Similar Recipes