दम आलू (dum aloo recipe in Hindi)

kavya dubey
kavya dubey @cook_27781275
sagar m.p.
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोग
  1. 500 ग्रामआलू
  2. 2बड़े प्याज़
  3. 2बड़े टमाटर
  4. 8,10काजू
  5. 1चुटकीहींग
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1/2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचज़ीरा
  10. 1हरी मिर्ची
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 2 चम्मचतेल
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 2तेज़ पत्ता
  15. 1बड़ी इलायची
  16. 1,2लौंग
  17. 2,3काली मिर्ची
  18. 1छोटी इलायची
  19. 1 चम्मचदेसी घी
  20. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  21. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आलू ले उनको एक बर्तन में लेके पानी से धो ले ओर उनको पील कर ले ओर आलू में फ़ोर्क से होल करले

  2. 2

    अब आलू को कड़ाई में डाले ओर गैस पे रखे तेल डाले ओर सिलो आँच में गोल्डिन ब्राउन होने तक भूने

  3. 3

    इसके बाद प्लेट में निकाले ओर हल्का सा नमक हल्दी मिर्ची अमचूर आलू पे डाले ओर अच्छें से मिक्स करे प्याज़ को पीस में कट कर ले लहसुन को साफ़ कर ले

  4. 4

    काजू ले ओर खड़े मसाले ले ज़ीरा इनको कड़ाई में डाल दे जब ज़ीरा चटक जाये तब

  5. 5

    प्याज़ डाल दे ओर प्याज़ पिंक होने पर टमाटर डाल दे ओर टमाटर थोड़े सॉफ़्ट हो जाय तो गैस बंद करदे ओर ठंडा होने दे

  6. 6

    फिर जार में डालकर पीस ले ओर फिर कड़ाई में तेल डाले ओर इस पेस्ट को फिर से पकाय जब तक तेल ना छोड़ दे जब तक

  7. 7

    ओर फिर उसमें तेल में पके हुए आलू डाल डाल दे ओर जितने आप को ग्रेबी करनी हो उतना पानी डाल दे ओर 10,15मिनिट पकने दे ओर फिर धनिया पत्ती डाले ओर एक चम्मच देसी घी डालदे ओर इस सब्ज़ी को पूरी पराँठे या नान या चपाती के साथ खा सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kavya dubey
kavya dubey @cook_27781275
पर
sagar m.p.

Similar Recipes