दम आलू(dum aloo recipe in hindi)

Sonal Singh
Sonal Singh @Sonasaanvi1416
Gorakhpur
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
5 लोग
  1. मीडियम साइज के 6 से 7 उबले आलू
  2. तेल
  3. 2बड़े प्याज
  4. 1बड़ा टमाटर
  5. 2सूखा लाल मिर्च
  6. 2हरी मिर्च
  7. लहसुन अदरक कटा हुआ
  8. 6-7काजू
  9. तेजपात
  10. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  12. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  13. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 टेबल स्पूनगरम मसाला
  15. 4-5लौंग
  16. 2छोटी और बड़ी इलायची
  17. 2 टेबल स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उबले आलू को आधा 2 काट लें।

  2. 2

    कढ़ाही में तेल गर्म करें और आलू को डीप फ्राई करे।

  3. 3

    बचे हुए तेल में लौंग, इलायची (छोटी बड़ी), कटे हुए प्याज, लहसुन,अदरक और काजू डाल के 5 मिनट भूने।

  4. 4

    फिर कटे हुए टमाटर को डाल के 5से7 मिनट तक भूनें।

  5. 5

    अब गैस बंद कर दें और मिक्सचर को निकाल के ठंडा कर लें और मिक्सर में डाल के पेस्ट बना लें।

  6. 6

    और कढ़ाही में तेल डाल के गर्म करे और 1 चुटकीहींग डालें फिर तेजपत्ता डालें।

  7. 7

    और फिर पेस्ट को डाल के 10 मिनट तक भूने।

  8. 8

    अब उसमें हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, नमक डाल के 5 मिनट तक भूने।

  9. 9

    फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालें और हरी मिर्च काट के डालें और 2 मिनट तक भूने।

  10. 10

    अब फ्राई किए गए आलू को डाल के थोड़ा पानी डालें और 10 मिनट तक पकाएं।

  11. 11

    अब उसमे ऊपर से घी डाल के छोड़ दें और गैस बंद कर दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonal Singh
Sonal Singh @Sonasaanvi1416
पर
Gorakhpur

कमैंट्स

Similar Recipes