कश्मीरी दम आलू (kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

ankita shrivastav
ankita shrivastav @cook_26651319
Sikar
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
8 लोग
  1. 8आलू मीडियम
  2. 5 ब्रेड क्रम्स
  3. 3 प्याज बड़े
  4. 1 बडालहसुन
  5. 3टमाटर
  6. 8काजू
  7. 10/12किशमिश
  8. 1 कपदही
  9. 5 चम्मचटमाटर सॉस
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मचलाल मिर्च
  12. 1 चम्मचहल्दी
  13. 3 चम्मचधनिया पाउडर
  14. आवश्यकतानुसारतेल
  15. आवश्यकतानुसारअदरक थोड़ी सी
  16. 4, काली मिर्च
  17. 2,-बडी इलायची-
  18. 4तेज पत्ता-,
  19. 4लौंग -

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    आलू को छीलकर उस पर अच्छी तरह से पानी लगाए और ब्रेड क्रम्स मे लपेटे ।और तेल मे भूरा होने तक सेंक ले।

  2. 2

    अब मिक्सी मे प्याज,लहसुन,अदरक को छीलकर टमाटर के साथ पीस ले।

  3. 3

    एक कडाही मे तेल गर्म करे और प्याज, लहसुन और अदरक टमाटर का पेस्ट उसमे डाले।गैस धीमी आँच पर रखे।

  4. 4

    अब इसमे काली मिर्च, लौंग, तेज पत्ता, बड़ी इलायची डाल कर सारा मसाला डाल दे।और नमक, मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर डालकर अच्छे से पका ले।

  5. 5

    मसाला भूनने के बाद इसमे आलू डाल कर 1/2घ॔टे के लिए बंद कर के रख दे।जब आलू अच्छी तरह पक जाए गैस बंद कर दे।

  6. 6

    अब एक कटोरे मे इसको निकाल ले।और अंत मे टमाटर सॉस, दही, काजू,किशमिश डालकर परोसे।आपके टेस्टी कश्मीरी दम आलू तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ankita shrivastav
ankita shrivastav @cook_26651319
पर
Sikar
I love cooking mujhe sbke liye cook karna acha lagta hai new dishes try karna bhi pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes