खोया गुलाब जामुन (khoya gulab jamun recipe in Hindi)

Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 40 मिनट
6 लोगों के लिए
  1. 1 कपखोया
  2. 1/2 कपपनीर
  3. 1 (1/4 कप)मैदा
  4. 1 बड़ा चम्मचसूजी
  5. 1 चम्मचनारियल का बुरादा
  6. चाशनी के लिए
  7. 1 कटोरीचीनी
  8. 1 लीटर पानीलगभग
  9. आवश्यकतानुसारइलाइची पाउडर
  10. 2 चम्मचदूध

कुकिंग निर्देश

30 से 40 मिनट
  1. 1

    चाशनी बनाने का तरीका

  2. 2

    1 बर्तन में 1 कटोरी चीनी डालकर पानी डाल दें और उसे पकने दें जब थोड़ी सी झाग आ जाए तो उसमें दूध डाल दे चीनी का अशुद्धियां है वो ऊपर झाग के साथ ऊपर आ जाए झाग को छन्नी से बाहर निकाल दे 1 तार की चाशनी बनने पर गैस बन्द कर दें और इसमें आधी छोटी चम्मच इलायची पाउडर डाल दें

  3. 3

    गुलाब जामुन बनाने के लिए 1 कप खोया को 2 मिनट के लिए मसाला लें फिर आधा कप पनीर ने उसे भी 1-2 मिनट मसाला लें ताकि वो सॉफ्ट हो जाए अब पनीर खोया हुआ और मैदा को अच्छी तरह से मसले ताकि तीनों अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं अब इसमें 1 चम्मच सूची डाले और अच्छी तरह से मिक्स कर लें

  4. 4

    सूची डालने से गुलाब जामुन का टेक्सचर अच्छा आता है और जो भी एक्स्ट्रा नमी होती है वह सूजी सोख लेती है

  5. 5

    तैयार किए हुए मिश्रण को बराबर भागों में बांट लें और उसके गोले बनाए

  6. 6

    1 कढ़ाई में तेल गरम रखें याद रखें तेल बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए तेल को धीमी आंच पर रखें

  7. 7

    तेल हल्का ल्यूकवॉर्म होने पर इस पर 1 छोटा सा गुलाब जामुन का टुकड़ा डाल कर चेक कर लें कि गुलाब जामुन फट तो नहीं रहा

  8. 8

    अब तेल में गुलाब जामुन डालें और कढ़ाई को हल्का सा हिलाएं ताकि गुलाब जामुन नीचे न चिपके

  9. 9

    तेल को गोल गोल घुमाएं गुलाब जामुन को टच ना करें

  10. 10

    जब गुलाब जामुन हल्के ब्राउन होने लगे तब इनको पलटें और चारों तरफ से गोल्डन ब्राउन करें गुलाब जामुन को हमेशा धीमी आंच पर ही तले

  11. 11

    गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इनको निकाल कर चाशनी में डाल दें और 2-3 घंटे चाशनी में रहने दें (चाशनी ठंडी नहीं होनी चाहिए)

  12. 12

    2 घंटे बाद गुलाब जामुन को 1 बर्तन में निकाल कर उस पे नारियल का बुरादा डाल दें आपके स्वादिष्ट गुलाब जामुन तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
पर

कमैंट्स

Similar Recipes