मटर पनीर की सब्जी (Matar paneer ki sabzi recipe in hindi)

Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपहरी मटर
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 2प्याज
  4. 4टमाटर
  5. 1/2 चम्मच जीरा
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 1तेजपत्ता
  8. 1 छोटादालचीनी टुकड़ा
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मच लालमिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  13. 4 चम्मच दूध की मलाई
  14. 1 चम्मच नमक
  15. 1 चम्मच मटर पनीर मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    टमाटर,प्याज,हरी मिर्च अदरक को टुकड़ो में कट कर ले अब एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालें अब इसमें अदरक,हरी मिर्च,प्याज और टमाटर डाल दें और एक मिनट के लिए भुन ले अब इसमें आधा कप पानी डाल कर ढक दे और टमाटर के सॉफ्ट होने तक पका ले।

  2. 2
  3. 3

    जब टमाटर सॉफ्ट हो जाये तो गैस बंद कर दे और मिक्चर के ठंडा होने पर जार में डाल कर बारीक पीस ले। अब एक कढ़ाई मे 2 टीस्पून ऑयल डाले और गर्म होने पर इसमे जीरा, हींग, तेजपत्ता, दालचीनी डाल दे ओर॒ 2 मिनेट भून लें।।अब अब ईसमे पिसा हुआ मसाला डाल दे।ओर ग्रेवी को ऑयल छोड़ने तक पका लें।

  4. 4

    अब इसमे सारे मसाले डाल कर मिक्स कर ले और मटर ओर 1/2 कप पानी भी डाल दे। ढककर 5 से 7 मिनेट पका लें।अब इसमे पनीर ओर स्वादानुसार नमक भी डाल दे और 1 मिनेट पका लें ।लास्ट में कसूरी मेथी,हरा धनिया ओर मलाई डाले ओर मिक्स करें।। गैस बंद कर दे।।रेडी है हमारी टेस्टी मटर पनीर।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
पर

Similar Recipes