कड़ाई पनीर और पराठा (kadai paneer aur paratha recipe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#sh
#com
ऐसे तो पनीर को देखते हैं मुंह में पानी आ जाती है। और पनीर की कुछ भी बना लो बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। मेरे फैमिली में सभी को कड़ाई पनीर और पराठा
डिनर में तो मिल जाए तो पूरी की पूरी कढ़ाई खाली हो जाती है। मेरे फैमिली का फेवरेट डिनर कढ़ाई पनीर और पराठा.....

कड़ाई पनीर और पराठा (kadai paneer aur paratha recipe in Hindi)

#sh
#com
ऐसे तो पनीर को देखते हैं मुंह में पानी आ जाती है। और पनीर की कुछ भी बना लो बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। मेरे फैमिली में सभी को कड़ाई पनीर और पराठा
डिनर में तो मिल जाए तो पूरी की पूरी कढ़ाई खाली हो जाती है। मेरे फैमिली का फेवरेट डिनर कढ़ाई पनीर और पराठा.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 1/2 कपप्याज़
  3. 1/2 कपशिमला मिर्च
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचकशमिरी लाल मिर्च
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचसाबुत जीरा
  10. 2-3तेजपत्ता
  11. 1 चम्मचदही
  12. 1/4 चम्मचचीनी
  13. 1 चम्मचबटर
  14. 1/2 कपफ्रेश क्रिम
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 2 चम्मचलहसुन
  17. 1 चम्मचअदरक
  18. 1 चम्मचहरी मिर्च
  19. 1 कपटोमाटोप्यूरी
  20. 1/4 कपतेल
  21. 2 चम्मचधनिया पत्ती
  22. स्वाद अनुसारनमक
  23. पराठे बनाने की सामग्री
  24. 1 कपआटा
  25. 1/2 चम्मचअजवाइन
  26. स्वाद अनुसारनमक
  27. आवश्यकतानुसार तेल या बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम प्याज,अदरक लहसुन को छिल ले और धनिया पत्ती,शिमला मिर्च का डंठल तोड़ ले।अब अच्छे से धोकर चौप कर लो चित्रा अनुसार और सभी मसाले को एक जगह इकट्ठा एक प्लेट में निकाल कर रख लें।

  2. 2

    अब गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाकर चार से पांच चम्मच तेल डाले अब पनीर को डालकर 1 मिनट तक फ्राई करके पनीर को एक कप पानी मे डाले। अब बची हुई तेल और बटर को कढ़ाई मे डालकर साबुत जीरा और तेजपत्ता डालकर 15 सेकंड तक चटकने दे।

  3. 3

    अब अदरक लहसुन मिर्ची को डालकर आधा मिनट तक धीमी आंच पर भुनकर प्याज़ डाले अब 1 मिनट तक भुनकर शिमला मिर्च को डालें और आधा मिनट तक भुने।

  4. 4

    अब नमक,चीनी,दही,टोमेटो प्यूरी, कसूरी मेथी, मसाला और नमक डालकर 4 से 5 मिनट तक धीमी आंच पर भुन लें।

  5. 5

    अब भुने हुए मसाले में पनीर डालें।

  6. 6

    अब एक कप पानी डालकर 2 से 3 मिनट तक पकने दें।अंत में धनिया पत्ता डालकर गैस को बंद कर दे। अब फ्रेश क्रीम को अच्छे से मिक्स करके पनीर मे डाल दे।

  7. 7

    अब पराठा बनाने के लिए एक बर्तन में आटा,चार से पांच चम्मच तेल,नमक और अजवाइन को डालकर पानी के साथ मुलायम आटा गूंद ले।अब आटे को आलू के आकार का लोई बनाकर त्रिकोण आकार में बेल ले।अब गैस पर तवा चढ़ाकर दोनों तरफ शेक कर तेल या बटर लगाएं इसी तरह से सारे पराठे तैयार कर लें।

  8. 8

    अब कढ़ाई पनीर और पराठा तैयार है। मेरे फैमिली में सभी को बहुत पसंद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes