कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe in Hindi)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

कुक एंड सर्व कढ़ाई पनीर मैंने बनाया है। ये कढ़ाई मिट्टी से बनी है इसलिए इसमें खाना पकाने पर स्वाद दुगना हो जाता है।#rg1

कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

कुक एंड सर्व कढ़ाई पनीर मैंने बनाया है। ये कढ़ाई मिट्टी से बनी है इसलिए इसमें खाना पकाने पर स्वाद दुगना हो जाता है।#rg1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर ,
  2. 1 शिमला मिर्च ,
  3. 1+ 2, टमाटर
  4. 2+2, प्याज
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1/2 +1 चम्मचनमक
  8. 1+1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मच घी
  10. 2 तेज़ पत्ता
  11. 2 छोटी इलायची
  12. 1 बड़ी इलायची
  13. 1 चम्मचखड़ा जीरा
  14. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  15. 1 चम्मचकाली मिर्च
  16. 5 खड़ा कश्मीरी लाल मिर्च
  17. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  18. 1 नींबू का रस,
  19. 1 चम्मचचीनी
  20. 1 चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटा हुआ।

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    खड़े मसालों को तवा पर भुनकर दरदरा पीस लेंगे। कसूरी मेथी को भी खड़े मसालों के साथ पीस लेंगे।पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लेंगे।अब पनीर में 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/2 टी स्पून नमक, डालकर अच्छी तरह मिलाकर रख देंगे। 2 टमाटर का पयूरी बना कर रख लेंगे और एक टमाटर का बीज निकाल कर उसे भी चौकोर टुकड़ों में काट लेंगे।

  2. 2

    शिमला मिर्च को भी चौकोर टुकड़ों में काट लेंगे। 2 प्याज़ को चौकोर टुकड़ों में काट लेंगे और 2 प्याज़ को बारीक बारीक काट लेंगे।

  3. 3

    कड़ाही में 1/2 टी स्पून घी डालकर उसमें प्याज़ डालकर 2 मिनट तेज़ आंच पर भुनकर निकाल लेंगे फिर शिमला मिर्च को 2 मिनट भुनकर निकाल लेंगे फिर टमाटर और ऐसे ही 2 मिनट भुनकर निकाल लेंगे।अब 1/2 टी स्पून घी डालकर पनीर को 2 मिनट तक तेज़ आंच पर हल्का फ्राई करके निकाल लेंगे।

  4. 4

    अब उसी कड़ाही में बचा हुआ सारा घी डाल देंगे, फिर उसमें खड़ा गरम मसाला डालकर कटा हुआ प्याज़ डालकर फ्राई करेंगे।जब प्याज़ लाल हो जाएगा तबअदरक लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह फ्राई करेंगे। फिर उसमें टमाटर की प्यूरी डालकर भुनेंगे।अब सभी पाउडर मसालों और नमक डालकर फ्राई करेंगे।जब मसाला तेल छोड़ने लगेगा तब पनीर और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाकर 1 कप पानी डाल देंगे।जब ग्रेवी उबलने लगेगा तब उसमें फ्राई किया हुआ टमाटर, प्याज और शिमला मिर्च डालकर एक उबाल आने पर चूल्हे पर से उतार लेंगे।

  5. 5

    नींबू का रस और धनिया पत्ती डालकर सर्व करेंगे। कुक एंड सर्व कड़ाही पनीर तैयार है। इसे लच्छा पराठा,नान, जीरा राइस, रूमाली रोटी किसी भी चीज़ के साथ सर्व किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

Similar Recipes