अनियन चटनी डोसा (Onion chutney dosa recipe in hindi)

Nisha
Nisha @Nish0909

अनियन चटनी डोसा (Onion chutney dosa recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामडोसा बैटर
  2. 1/2 चम्मच कालीमिर्च पाउडर
  3. 2 चम्मचहरी धनिया बारीक कटी
  4. 2हरी मिर्च
  5. थोडा पनीर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसारतेल डोसा के लिए
  8. 1/2नारियल
  9. 1 टी स्पूनमेथी दाना (डोसे के बैटर में पिसा हुआ)
  10. 2प्याज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम प्याज,हरीमिर्च,हरी धनिया को धो लें और चित्रानुसार बारीक- बारीक चॉप कर लें.

  2. 2

    पनीर को भी चित्रानुसार कददूकस या क्रम्बल कर लें.

  3. 3

    3:1केअनुपात से तैयार चावल और धुली हुई उड़द दाल का पिसा और खमीर उठा बैटर लें.उसमें स्वाद के अनुसार नमक मिलाए. अगर बैटर ज्यादा गाढ़ा हैं तो उसमें पानी डालकर फेट लें. डोसे का बैटर ना ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और ना ज्यादा पतला.

  4. 4

    नॉनस्टिक तवे को गर्म करें. तवा पर तेल डालकर चिकना करें,फिर पानी की बूंदे डालकर पोछ दें.डोसे का बैटर कलछुल या कटोरी में लें और उसे तवे पर डालकर गोल- गोल घुमाते हुए डोसा बनाएं. ऊपर से तेल या घी स्प्रिंकल करें अब प्याज,हरी धनिया, हरी मिर्च और कसा हुआ पनीर अर्द्धचंदाकार भाग में डाले. अब कालीमिर्च पाउडर और हल्का नमक डालें. आप चाहे तो स्वाद के लिए हल्का गरम मसाला या भुना जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर स्प्रिंकल कर सकते हैं.

  5. 5

    डोसा अच्छे से सिक जाने पर उसे कवर कर दे और प्लेट में निकाल ले

  6. 6

    इसी तरह सारे अनियन डोसे तैयार कर लें.

  7. 7

    नारियल की चटनी या साम्बर के साथ गरमा- गरम अनियन डोसा सर्व करें और आनंद ले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha
Nisha @Nish0909
पर

कमैंट्स

Similar Recipes