राज कचौड़ी (rajbhog chaat recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#box #b
#सूजी, इमली, आलू ,हरी मिर्च, पुदीना

राज कचौड़ी (rajbhog chaat recipe in hindi)

#box #b
#सूजी, इमली, आलू ,हरी मिर्च, पुदीना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक दिन
8 लोग
  1. (शुगर सिरप बनाने के लिए)
  2. 1 कपचीनी
  3. 2 कपपानी
  4. 2चुटकीपीली कलर
  5. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  6. (मूंग दाल बडे बनाने के लिए)
  7. 1 कपमूंग दाल
  8. 1 चुटकीमीठा सोडा
  9. 1/2 चम्मचनमक
  10. (चाट तैयार करने के लिए)
  11. 1/2 कटोरीइमली की चटनी
  12. 1/2 कटोरीबेसन वाली भुजिया
  13. 2 चम्मचजीरा पाउडर
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 1/2 चम्मचनमक
  16. 1/2 कटोरीदही
  17. चुकंदर के लच्छे

कुकिंग निर्देश

एक दिन
  1. 1

    सिरप बनाने के लिए एक पतीले में एक कप चीनी लेंगे और उसमें दो कप पानी डालेंगे 2 चुटकीपीली कलर डालेंगे और साथ ही 1 टेबलस्पून इलायची पाउडर डालकर उसे अच्छी तरह चलाएंगे|

  2. 2

    साथ ही एक कप मूंग दाल अच्छी तरह धोकर उसका पाउडर निकाल देंगे और उसे 2 से 3 घंटे तक भगाएंगे फिर एक मिक्सी जार में मूंग दाल डालेंगे और उसे पीसकर एक फाइन पेस्ट तैयार करेंगे उसमें एक चुटकी मीठा सोडा डालेंगे और उसे 10 मिनट तक अच्छी तरह से फेंटेगे ।और उसकी पकौड़ी बना लेंगे फिर सभी पकौडियो को चाशनी में 6 घंटे के लिए भिगो कर रखेंगे और फिर6 घंटे बाद सभी पकौड़ियों को चाशनी से निकाल कर बाहर प्लेट में रखेंगे|

  3. 3

    फिर एक प्लेट लेंगे और उसमें चार पकौड़ी रखेंगे और उसके ऊपर चम्मच की सहायता से दही डालेंगे साथ ही उस पर एक चुटकी नमक एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर इमली की चटनी बेसन भुजिया और भुना हुआ जीरा डालेंगे फिर दुबारा से उसके ऊपर थोड़ी सी इमली की चटनी और दही डालेंगे साथ ही उसके ऊपर अनार के दाने और चुकंदर के लच्छे डालेंगे और सर्व करेंगे लीजिए इंडियन राजभोग तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes