बेसन पत्र भजिया (besan patra bhajiya recipe in Hindi)

Jigna Patel
Jigna Patel @cook_29672112
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4व्यक्ति
  1. 250 ग्रामबेसन
  2. 4 चम्मचचीनी
  3. आवश्यकतानुसारनमक
  4. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  5. 3 चम्मचलहसुन और मिर्च का पेस्ट
  6. 1 कपदही
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  10. 500 ग्रामपटरवेली ना पान
  11. 4 चम्मचतेल
  12. 1/2 छोटा चम्मचराई
  13. 2 चम्मचतिल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    बैटर बना ने के लिये एक मिक्सिंग बाउल लें उसमें बेसन डालें

  2. 2

    हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन डालें स्वादानुसार नमक दाल ले, अब दही दाल कर अच्छी तरह मिला लें

  3. 3

    अब बैटर को थोड़ा पतला कर ले बस थोड़ा सा पानी दाल कर इसे अच्छी तरह मिला लें पतर वेली ना पाना पर ठिक से लगा सके उत्ना थ्रीक कर ले बैटर तैयार है

  4. 4

    पत्तर वेली ना पान पर बैटर लगा लो,पुरै पान पर चारे बाजु लगा लो अब पान को राउंड फोल्ड कर लो

  5. 5

    अब स्टीमर मा रख कर २५ मिनट स्टीम कर ले.२५मिनट के बाद उसको ठंडा होना दे

  6. 6

    अब पत्तर वेली को गोल आकार में काटे ले
    एक कढ़ाई में तेल डालिये,
    अबराई दाल ले तिल दाल लेहींग दाल कर भुन ले कट्टी हुई पतरवेली पातरा दाल कर अच्छी तरह मिला लें

  7. 7

    बेसन पत्तर वेली परोसने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jigna Patel
Jigna Patel @cook_29672112
पर
cookinge is my pasanecookinge is my curiosity
और पढ़ें

Similar Recipes