बेसन पकौडी की सब्जी(besan pakodi ki sabzi recipe in hindi)

Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152

#ebook2021#week7
#box#a

शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 100 ग्रामबाउल बेसन
  2. 1 कटोरीदही
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 2 चुटकीहींग
  5. 1/2 चम्मचध नियां पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  9. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 4 चम्मचतेल 2 हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  11. 2 चम्मचहरा धनिया कटा हुआ
  12. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    पहले बेसन को छानकर उसका एक गाड़ा घोल बना लेंगे ज्यादा गाड़ा भी न हो न ज्यादा पतला उसमे थोड़ा सा नमक और2 चुटकी बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से फेट ले अब कड़ाही में तेल गरम करे अब उसमे बेसन की छोटी छोटी पकौड़ी बना ले और अच्छे से शेक ले और अलग प्लेट मे निकाल ले

  2. 2

    अब उसी गरम तेल में हींग जीरा डाल दे जब जीरा भून जाए तब उसमे हल्दी और लालमिर्च डालकर 2 मिनट बाद उसमे 2 गिलास पानी डाल दे जब पानी अच्छे से उबल जाए तब इसमे दही को चलाकर डाल दे और 4-5 चलाते रहे जिससे दही फटेगा नही

  3. 3

    अब इसमे पकौडी को डाल कर सारे मसाले इसमे अच्छे से मिला ले आप चाहे तो इसमे आलू भी डाल सकते है। 4-5 मिनट पकने के बाद इसे कड़ाही से नीचे एक बाउल में निकाल ले और परांठे के साथ सर्वे करें। ये सब्जी बहुत ही जल्दी बन जाती ह ओर बहुत टेस्टी भी लगती हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
पर

Similar Recipes