सूजी के ढोकले(suji ke dhokle recipe in hindi)

Simran.balchandani
Simran.balchandani @cook_29861945
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४लोग
  1. 1बडा कप सूजी
  2. 1/2 कपछाछ
  3. स्वाद अनुसारनमक मिर्च
  4. 2 चमचनींबूरस
  5. स्वाद अनुसारअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1/5 चमचतेल
  7. 1 चमचखाने की सोडा
  8. स्वाद अनुसारधनिया
  9. स्वाद अनुसारराई
  10. स्वाद अनुसारकढ़ी पाते

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    पहेले १ कप सूजी ले
    १/२ कप छाछ ले दोनो एक बाउल में मिक्स करले
    नमक स्वाद अनुसार डाले,
    अदरक, लहसुन, का पेस्ट स्वाद अनुसार
    नींबूरस स्वाद अनुसार,
    १/२ चमच तेल डाले
    २० से २५ मिनट बनाए हुवे बैटर को रखे

  2. 2

    २५ मिनिट बाद वो बैटर को ले आधी चमची खाने की सोडा डाले बैटर मे मिक्स करे अछेसे.
    अब ढोकले बनाने का कुकर ले ढोकले की प्लेट पे पूरा तेल लगा ले बैटर को प्लेट में डाल डे

  3. 3

    अब गेस फुल आंच पर चालू कर के कुकर को रख दे २० से २५ मिनट तक राखे

  4. 4

    २५ मिनट बाद गेस बंद करे कुकर को खोल के चेक करे हमारा बैटर रेडी हो चुका है कच्चा पक्का तो नही है ना बैटर

  5. 5

    अब चेक करने के बाद ढोकले रेडी हो चुके है प्लेट मे कटींग करे ओर ढोकले के पिसिस को डेकोरेशन करने के लिए उपर
    राइ, धनिया, कश्मीरी मिर्ची कढ़ी पातेडाले
    ढोकले तयार.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simran.balchandani
Simran.balchandani @cook_29861945
पर

Similar Recipes