चॉकलेट पानीपुरी विद पान शॉट(Chocolate Golgappa with Paan Shots recipe in hindi)

Mukta Jain
Mukta Jain @11aa22
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-7पानी पूरी
  2. 1 कटोरीमेल्टेड डार्क चॉकलेट
  3. आवश्यकतानुसारस्प्रिंकल्स
  4. पान शार्ट बनाने के लिए
  5. 1गिलास दूध
  6. 1 कपवनीला आइसक्रीम
  7. 1-2बूँदपान फ्लेवर एसेंस
  8. 1 बड़ा चम्मचपान मसाला
  9. 1पान
  10. 1 चम्मचगुलकंद
  11. 2 चम्मचशक्कर
  12. भरने के लिए
  13. 1 चम्मचचोको चिप्स
  14. 1 चम्मचटूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पानी पूरी को बीच से तोड कर एक फॉक‌ की मदद से चॉकलेट में डिप करें। और तुरंत इनके ऊपर स्प्रिंकल्स डाल दें ताकि वह चिपक जाए और इसे फ्रीज में सेट होने रख दें|

  2. 2

    अब शॉट बनाने के लिए एक मिक्सर में सबसे पहले पान तोड़कर डाल दें फिर उसमें पान मसाला शक्कर डाल कर अच्छे से पीस लें|

  3. 3

    फिर इसमें गुलकंद और दूध डाले और अच्छे से ब्लेंड कर लें अब इसमें पांच एसेंस और चुटकी भर कलर डाल दें।

  4. 4

    अब लास्ट में आइसक्रीम डाल कर एक बार और चला ले हमारा पान शार्ट तैयार है।

  5. 5

    आप सब करने से पहले बतासे में टूटी-फूटी और चोको चिप्स भरे आप चाहे तो पान मसाला भी भर सकते हैं और पान शाॉट के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukta Jain
Mukta Jain @11aa22
पर
I love to try new dishes
और पढ़ें

Similar Recipes