मक्का के ढोकले (Makka ke dhokle recipe in hindi)

viyusha jain
viyusha jain @cook_25663807
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
4 लोग
  1. 200 ग्राममक्का
  2. 1 चमचलाल मिर्च
  3. 1 चमचसौंफ
  4. 1 चमचजीरा
  5. 1/2 चमचसोडा
  6. 2हरी मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. चुटकीभर हींग
  9. आवश्यकतानुसार पानी
  10. आवश्यकतानुसार छाछ
  11. 1 कटोरीगुड़
  12. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम १ भगोनी में पानी उबाल लेगे फिर हम एक थाली में हम मक्के का आटा लेगे उसमें नमक, मिर्च, जीरा, सोडा, सौंफ हरा धनिया हरी मिर्च, हींग डालकर गुना गुना पानी से आटा ओसन लेगे।

  2. 2

    फिर हम आटा ओसन ने के बाद हम उसकी छोटी छोटी लॉय बना लेगे सब को बन जाने के बाद उबले हुए पानी में डाल देगे । डालने के बाद अच्छे से उबलने देगे ।

  3. 3

    फिर हम उसको अच्छे उबलने देगे । बाद में उनको पानी से निकल लेगे ओर गरमा गर्म छा छ, तेल, गुड़ के सात परोस ते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
viyusha jain
viyusha jain @cook_25663807
पर

Similar Recipes