कढ़ी, चावल(kadhi chaawal recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#ebook2021
#Week7
बेसन ,दही
#box#b
#हरी मिर्च

कढ़ी, चावल(kadhi chaawal recipe in hindi)

#ebook2021
#Week7
बेसन ,दही
#box#b
#हरी मिर्च

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
8 लोग
  1. (कढ़ी के लिए)
  2. l50 ग्राम बेसन
  3. 300 ग्राम- दही
  4. डेढ चम्मच नमक
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च
  7. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 4साबुत लाल मिर्च
  11. डेढ़ चम्मच जीरा
  12. 8-10कड़ी पत्तेपत्ता
  13. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  14. 1/2 चम्मचपीली मेथी दाना
  15. 1 (1/4 चम्मच)हींग
  16. 2 बड़े चम्मचतेल
  17. 2प्याज बारीक कटे हुए
  18. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  19. 4लौंग
  20. 1मोटी इलायची
  21. 4काली मिर्च साबुत
  22. (पकौड़ी बनाने के लिए)
  23. डेड कटोरी बेसन
  24. 2बड़े प्याज़ बारीक डाइस में कटे हुए
  25. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  26. 1/2 चम्मचअजवाइन
  27. 1 चम्मचनमक
  28. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  29. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    एक कढ़ाई में तेल लेंगे और उसमें लाल मिर्च हींग जीरा और कड़ी पत्ता साबुत धनिया पीली मेथी दाना लौंगइलायची काली मिर्च साबुत डालकर कडी को तड़का लगाएंगे

  2. 2

    फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ हरी मिर्च अदरक डालेंगे और अच्छी तरह चलाएंगे ।बेसन में दही डालकर उसे अच्छी तरह से फेंटेगे साथ ही उसमें नमक हल्दी लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला डालकर अच्छी तरह 15 से 20 मिनट तक फेटेगे

  3. 3

    और फेंटे हुए बेसन को तड़के में चलाते हुए डालेंगे साथ ही उसमें एक जग पानी डालेंगे कड़ी को लगातार चलाते रहेंगे नहीं तो वह उबाल आने पर बाहर आ जाती है कड़ी को मध्यम आंच पर ही पकने देंगे

  4. 4

    पकौड़े बनाने के लिए बेसन लेंगे और उसमें प्याज़ नमक गरम मसाला अजवाइन हरी मिर्च डालेंगे और 10 मिनट तक बेसन को अच्छी तरह से फेंटेंगेऔर गर्म तेल में उसकी छोटी-छोटी पकौड़ी बनाएंगे

  5. 5

    सभी पकौड़ी यों को कड़ी में डाल देंगे और 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह पक आएंगे.

  6. 6

    चावलों को साफ 15 से 20 मिनट तक के लिए भिगा देंगे एक कड़ाई में चावलों का दुगना पानी लेकर खोल आएंगे और उसमें आधा चम्मच नमक और आधा चम्मच तेल डालेंगे

  7. 7

    खोलते पानी में चावल डालेंगे और उसे 5 मिनट तक खुला पकाएंग और गैस कम करके 10 मिनट तक कम आ चॅ कर पकाएंगे खिले खिले चावल तैयार हैं

  8. 8

    कड़ी और चावल बच्चों और बड़ों सभी को खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं लीजिए गरमा गरम तैयार है कढ़ी चावल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes