तोरई बेसन की पकौड़ी कढ़ी

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#GoldenApron23 #W18
#तोरई बेसन
आज मै तोरई और बेसन की पकौड़ी की कढ़ी की रेसिपी लेकर आई हूं । यह खाने में बहुत चटपटी व स्वादिष्ट होती है ।

तोरई बेसन की पकौड़ी कढ़ी

#GoldenApron23 #W18
#तोरई बेसन
आज मै तोरई और बेसन की पकौड़ी की कढ़ी की रेसिपी लेकर आई हूं । यह खाने में बहुत चटपटी व स्वादिष्ट होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. तोरई बेसन की पकौड़ी की सामग्री
  2. 2मध्यम तोरई
  3. 1 कपबेसन
  4. 1 टी स्पूनअजवाइन
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1/4 टी स्पूनहींग
  9. 1 टेबल स्पूनलहसुन अदरक का पेस्ट
  10. स्वादानुसारनमक
  11. रिफाइंड ऑयल पकौड़ी तलने के लिए
  12. कढ़ी के लिए सामग्री
  13. 1/2 कपबेसन + पकौड़ी तलने के बाद बचा हुआ बेसन
  14. 3 कपखट्टा दही
  15. 1 टेबल स्पूनलहसुन पेस्ट
  16. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  19. 1/2 टी स्पूनमेथी
  20. 1 टी स्पूनजीरा
  21. 1/4 टी स्पूनहींग
  22. नमक स्वादानुसार
  23. 2 टेबल स्पूनधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  24. 1 टेबल स्पूनदेसी घी तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले तोरई को धोकर चाकू से रगड़ कर इसका छिलका निकाल ले फिर से इसे धोएं, और 1/2 सेंटी मीटर मोटे गोलाई में टुकड़े काट लें ।

  2. 2

    अब एक बड़े बाउल में बेसन को छान लें, इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, जीरा, अजवाइन, लहसुन अदरक का पेस्ट और स्वादानुसार नमक मिलाएं, फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पकौड़ी बनाने लायक घोल तैयार कर लें ।

  3. 3

    अब गैस पर एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल गरम करें, जब ऑयल तेज गरम हो जाए तो तोरई के स्लाइस को पकौड़ी के घोल में डुबो कर गरम तेल में पकौड़ियां तल लें। उलट पलट कर दोनो तरफ सुनहरी होने तक पकौड़ियां तल लें और फिर एक प्लेट में पेपर नैपकिन पर निकाल लें।

  4. 4

    अब 1/2 कप बेसन को बाकी बचे बेसन में डालें, इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, दही फेंट कर मिलाएं, और अच्छी तरह से फेंट कर इसमें एक लीटर पानी मिलाकर पतला घोल बना लें, अब गैस पर एक कुकर में 1 टी स्पून देसी घी गरम करें,

  5. 5

    उसमे मेथी, जीरा चटकाएं, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें और बेसन दही का घोल डालें, तथा चमचे से जल्दी जल्दी चलाएं गुलथी नही पड़नी चाहिए आंच धीमी कर दें, इस घोल को बीच बीच में चलाती रहें स्वादानुसार नमक और लहसुन पेस्ट डालें,इसे धीमी आंच पर लगभग आधे घण्टे तक गाढ़ा होने तक पकाएं।

  6. 6

    फिर इसमें तोरई बेसन की तैयार पकौड़ियां डाल दें और लगभग 5 मिनट तक पकाएं । धनिया पत्ती डालें । और गैस बंद कर दें ।अब इसे एक सर्विंग बाउल में निकाले

  7. 7

    अब एक तड़का पैन में 1 टी स्पून देसी घी गरम करे, इसमें जीरा हींग और लाल मिर्च पाउडर का तड़का लगाएं और इसे कड़ी के ऊपर डालें । हरी धनिया से सजाएं और रोटी चावल के साथ गरम गरम स्वादिष्ट चटपटी तोरई बेसन की पकौड़ी कढ़ी सर्व करें।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes